बलूच, सिंधी और पश्तो अमेरिकन समुदाय ने मोदी से मांगी मदद, कहा - पाकिस्तान से चाहिए आजादी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 21 से 27 सितंबर तक अमेरिका (America) की यात्रा पर रहेंगे। उन्होंने शनिवार सुबह ऊर्जा क्षेत्र के सीईओ से मुलाकात की। इसके बाद वह शाम को ह्यूस्टन में भारतीय समुदाय को 'हाउडी मोदी (Howdy Modi) कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। जहां उनके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी मौजूद रहेंगे। भारतीय समयानुसार शाम के साढ़े चार बजे एनआरजी स्टेडियम के गेट खोल दिए जाएंगे। रात के नौ बजे यहां सांस्कृति कार्यक्रम होगा। इसके बाद पहले ट्रंप और फिर मोदी लोगों को संबोधित करेंगे। वहीं रात के साढ़े 12 बजे कार्यक्रम खत्म हो जाएगा। पीएम मोदी तकरीबन 50000 भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे। ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में टेक्सास इंडिया फोरम की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिंधी, बलूच और पश्तो समुदाय के लोग पहुंच गए हैं। ये लोग पाकिस्तान के खिलाफ एनआरजी स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन करेंगे। बलूच अमेरिकन, सिंधी अमेरिकन और पश्तो अमेरिकन समुदाय के लोग शनिवार को ही ह्यूस्टन पहुंच गए।

सिंधी एक्टिविस्ट जफर ने कहा कि सिंधी समुदाय के लोग एक संदेश लेकर ह्यूस्टन आए हैं , जब नरेंद्र मोदी यहां से गुजरेंगे तो हम उन्हें संदेश देंगे कि हम आजादी चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप हमारी मदद करेंगे। इन संगठनों के लोगों ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार हमारे मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रही है।

बलूच नेशनल मूवमेंट से जुड़े नेता नबी बक्श बलोच ने कहा कि हम पाकिस्तान से आजादी चाहते हैं, भारत और अमेरिका को हमें आजादी पाने में उसी तरह से मदद करनी चाहिए जैसे कि भारत ने बांग्लादेश की 1971 में की थी। नबी बक्श ने कहा कि हम यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप से अपने संघर्ष में मदद मांगने आए हैं। पाकिस्तान की सेना बलूचों का दमन कर रही है।

शनिवार को 100 से ज्यादा अमेरिकन सिंधी ह्यूस्टन पहुंचे। इन्हें उम्मीद है कि इनका प्रदर्शन और बैनर-पोस्टर मोदी और ट्रंप का ध्यान अपनी ओर खीचेंगे। जीये सिंध मताहिदा मुहाज नाम के संगठन से जुड़े जफर सहितो ने कहा कि ये रैली दुनिया के सबसे बड़े और सबसे पुराने लोकतंत्र से जुड़े नेताओं की है। जफर ने कहा कि जिस तरह भारत ने 1971 में बांग्लादेश की आजादी का समर्थन किया उसकी तरह से उन्हें हमारी आजादी की लड़ाई का भी समर्थन करना चाहिए।

पीएम मोदी के 7 दिनों का ये है कार्यक्रम

- 21 सितंबरः पीएम मोदी जॉर्ज बुश इंटरनेशनल एयरपोर्ट ह्यूस्टन पहुंचेंगे।

- 22 सितंबरः पीएम मोदी तेल कंपनियों के सीईओ से मिलेंगे। इसके बाद वह पीआईओ और एनआरआई के साथ मुलाकात करेंगे।

- 23 सितंबरः वीएम मोदी क्लाइमेट समिट को संबोधित करेंगे। वह आतंकवाद के मसले पर कई देशों के नेताओं से मिलेंगे। इसके बाद वह अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

- 24 सितंबरः यूएनएसजी की ओर से लंच में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह महात्मा गांधी की 150वी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी को गेट्स फाउंडेशन की ओर से ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही पीएम मोदी ब्लूमबर्ग के सीईओ से भी मुलाकात करेंगे।

- 25 सितंबरः पीएम मोदी कैरिकोम की बैठक में हिस्सा लेंगे, जहां डोनाल्ड ट्रंप समेत 20 नेताओं से मुलाकात और बातचीत होने की संभावना जताई जा रही है।

- 27 सितंबर: अमेरिकी दौरे के अंतिम दिन पीएम मोदी यूएनजीए सेशन को संबोधित करेंगे।