महंगाई की मार को बढ़ा रहे गैस के दाम, कॉमर्शियल सिलेंडर हुआ 72.50 रूपये महंगा

आम आदमी की जेब पर पेट्रोल, डीजल के साथ गैस सिलेंडर के दाम भी असर डालते हैं। पिछले एक साल में गैस सिलेंडर के दामो में कई फीसदी की बढ़ोतरी हुई हैं। हांलाकि मानसून सत्र की वजह से पेट्रोल व डीजल की तरह रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी इस महीने बढ़ाए नहीं गए। लेकिन बीते दिन तेल कंपनियों ने रविवार को गैस सिलेंडर के दाम रिवाइज किए हैं एवं होटल व ढाबों के काम आने वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 72.50 रूपये की बढ़ोतरी हुई हैं जिसके बाद यह कॉमर्शियल सिलेंडर 1644.50 रुपए का मिलेगा। जबकि होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट्स व इंडस्ट्रीज में काम आने वाला पहले यह 1572 रुपए का था।

पिछले 15 महीने में घरेलू सिलेंडर के दामों में 9 दफा वृद्धि की गई है। जबकि इस साल 7 महीने में 5 बार दाम बढ़ाए गए और एक साल में एक बार दाम घटाएं हैं। इसी तरह कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 13 बार बढ़ोतरी की गई है। रसोई के काम आने वाला गैस सिलेंडर 838.50 रुपए का मिलेगा।

एलपीजी फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर 240.50 रुपए महंगा हुआ है। इसी तरह कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पिछले एक साल में 491 रुपए बढ़ाए गए हैं। गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में घरेलू सिलेंडर 598 रुपए और कॉमर्शियल सिलेंडर 1153.5 रुपए का मिल रहा था।