रंग बिरंगी होली की बारी, भारतीय रेलवे ने की ये तैयारी

देश में कोई भी बड़ा पर्व हो तो रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाता है। होली का पर्व आने वाला है ऐसे में भारतीय रेलवे हर साल की तरह इस साल भी कुछ स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए वेटिंग लिस्ट यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे। इसके साथ ही होली के मौके पर ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए नॉर्दर्न रेलवे ने 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है, ये ट्रेनें नई दिल्ली,पटना, कटरा, लखनऊ, सहारनपुर, पुणे,वाराणसी, बठिंडा और बरौनी समेत कई शहरों के लोगों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाएंगी। रेल प्रशासन ने गोरखपुर से मुंबई, दिल्ली और हावड़ा के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

10 मार्च यानि सोमवार को होली का त्योहार मनाया जाएगा ऐसे में होली से दो दिन पहले यानी 8 मार्च को ज्यादा भीड़ होगी, ऐसे में माना जाता है कि ज्यादातर लोग शनिवार और रविवार को अपने गंतव्य स्थल तक जाने के लिए निकलना पसंद करेंगे। ऐसे में रेल मंत्रालय ने कहा है कि होली के त्यौहार के मद्देनजर, भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए मार्च, 2020 में 402 विशेष ट्रेन सेवाएँ चलाने की फैसला किया है।