राजस्थान के डूंगरपुर में हुई HMPV वायरस की एंट्री, इलाज के लिए अहमदाबाद गया बच्चा, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

जयपुर। डूंगरपुर जिले के साबला इलाके के रीछा गांव से एक 2 महीने के बच्चे में कोरोना जैसे चीनी वायरस HMPV की पुष्टि हुई है। बच्चे में HMPV वायरस पाया गया है। बच्चा 12 दिनों से गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती है। बच्चा अभी स्वस्थ बताया जा रहा है।
डूंगरपुर के साबला इलाके के एक 2 महीने के बच्चे को सर्दी, खांसी की शिकायत होने पर परिवार के लोग उसे गुजरात के मोडासा लेकर गए। जहा बच्चे को आराम नहीं मिलने पर परिवार के लोग उसे गुजरात के अहमदाबाद स्थित ऑरेंज हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। बच्चे की जांच की गई। जिसमें बच्चे में HMPV वायरस का टेस्ट पॉजिटिव मिला। फिलहाल बच्चे का इलाज गुजरात के अहमदाबाद में चल रहा है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधर राजस्थान सरकार ने डूंगरपुर में केस सामने आने के बाद एडवायजरी जारी की है। राजस्थान के डूंगरपुर में एक बच्चे में HMPV वायरस मिलने के बाद राजस्थान सरकार ने सभी अस्पतालों को अलर्ट किया। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि इस वायरस से घबराने की जरुरत नहीं है। डूंगरपुर में जिस बच्चे में इस चाइनीज वायरस की पुष्टि हुई वह ठीक है। केंद्र सरकार की एडवायजरी आने के बाद इस वायरस से निपटने के लिए सरकार गाइडलाइन जारी करेगी।

मेडिकल कॉलेज अलर्ट पर


स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि HMPV वायरस 2001 में डिक्टेट हुआ था। यह सर्दियों के समय में आता है। इसके लक्षण सर्दी और खांसी से जुड़े हैं। हमारे जितने भी मेडिकल कॉलेज हैं, उनको अलर्ट कर दिया है। सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है कि सर्दी और खांसी के जितने भी केस आ रहे हैं, उनकी सैंपलिंग करें। दूसरा जैसे चांदीपुरा वायरस के बारे में काफी हंगामा हुआ था। अभी हमारे पास कोई इस्टैबलिश्ड फैक्ट नहीं है कि यह बहुत फैल गया है। आज हमारी केंद्र सरकार ने भी इस पर मंथन किया है और सबको अलर्ट कर दिया है।

प्राइवेट हॉस्पिटल्स को भी किया सचेत

स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि हमने प्राइवेट हॉस्पिटल्स को भी बोल दिया है कि कोई भी ऐसा केस अगर सस्पेक्ट हो तो आप हमें अलर्ट करें। हमारे मोबाइल वैन जो हैं। इसकी जांच करते हैं। डूंगरपुर वाला बच्चा ठीक हो गया है ओर अहमदाबाद में है। चांदीपुर वायरस के अंदर भी हंगामा हुआ था। स्क्रीनिंग तब करें जब कुछ केस आ जाएं। इतनी बड़ी आबादी में 1-2 केस अगर सस्पेक्ट हैं, तो घबराने की बात नहीं है। ऑल इंडिया लेवल पर केंद्र सरकार इस पर मॉनिटर कर रही है। मैं आज की तारीख में यह कहूंगा कि चिंता की कोई जरूरत नहीं है। आज केंद्र की मीटिंग दोपहर में खत्म हुई है। उसके बाद केंद्रीय टीम को अलर्ट कर दिया गया है।