JNU हिंसा : छात्रों पर हमले की जिम्मेदारी हिंदू रक्षा दल ने ली, कहा - हमला करने वाले सब हमारे कार्यकर्ता, पुलिस कर रही है दावे की जांच

दिल्ली की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में नकाबपोश लोगों ने हॉस्टलों में घुसकर न सिर्फ तोड़फोड़ की बल्कि छात्रों और टीचर्स को भी पीटा। इस हिंसा में 30 से ज्यादा छात्र जख्मी हो गए थे। वही रविवार शाम को हुई इस हिंसा की जिम्मेदारी हिंदू रक्षक दल ने ली है। हिंदू रक्षक दल के नेता पिंकी चौधरी ने छात्रों पर हुए हमले की 'पूरी जिम्मेदारी' ली है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने चौधरी के हवाले से लिखा है, 'जेएनयू राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का केंद्र है। हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम जेएनयू में हमले की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं और हमला हमारे कार्यकर्ताओं ने ही किया था।'

वही पिंकी चौधरी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे है कि 'ये लोग हमारे देश में रहते हैं, हमारे देश का खाते हैं और हमारे देश में ही शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। ये क्या चाहते हैं, हमारे देश में ऐसी गतिविधियां 'हिंदू रक्षा दल' बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर कोई हमारे यहां देश विरोधी गतिविधियां करेगा तो उसे इसी तरह जवाब दिया जाएगा, जैसा हमने कल शाम (5 जनवरी) को दिया है। इसकी सारी जिम्मेदारी हम लेते हैं।

पिछले कई वर्षों से जेएनयू कम्युनिस्टों का अड्डा बना हुआ है और ऐसे अड्डे हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर आगे भी किसी ने ऐसी देश विरोधी गतिविधियां करने की कोशिश की तो हम ऐसी ही कार्रवाई आगे भी अन्य यूनिवर्सिटियों में कराएंगे। ये जिम्मेदारी हिंदू रक्षा दल लेता है। कल जो जेएनयू में घटना हुई है वो सब हमारे कार्यकर्ता थे। जो भी धर्म के खिलाफ बोलेगा तो हम वो बर्दाश्त नहीं करेंगे और आगे भी ऐसी गतिविधियां करेंगे।

कुछ लोगों का कहना है कि भाजपा के छात्रों के संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के खिलाफ आरोपों को छुपाने के लिए यह ग्रुप काम कर सकता है।

इस मामले में समाचार एजेंसी से बातचीत में सरकारी सूत्रों ने चौधरी के दावों की जांच करने की बात कही है। साथ ही कहा है कि दिल्ली पुलिस ने भी उसके दावों पर संज्ञान ले लिया है। ताकि जेएनयू में हिंसा करने वाले नकाबपोशों की पहचान की जा सके। इसके लिए पुलिस वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है। हमले की जिम्मेदारी लेने वाले पिंकी चौधरी का असली नाम भूपेंद्र तोमर है, जो आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर हमले समेत अन्य कई मामलों में जेल जा चुका है।