टला बड़ा हादसा: शिमला में खाई में गिरते गिरते बची बस, 23 यात्री थे सवार

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। यहां, एक सरकारी बस खाई में गिरते-गिरते बच गई। इस दौरान चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए बस के ब्रेक लगा दिए, जिससे 23 के करीब सवारियों की जान बच गई। एक अन्य वाहन को पास देते वक्त यह हादसा हुआ और बस का पिछला पहिया सड़क के बाहर लटक गया। एचआरटीसी (HRTC) चालक बस को पीछे कर रहा था कि एक टायर सड़क बाहर लटक गया। बाद में क्रेन की मदद से बस को निकाला गया। घटना में कोई भी सवारी हताहत नहीं है। सूचना मिलते ही मौके पर एचआरटीसी के अधिकारी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि बस में कुल 23 लोग सवार थे, जो घटना के बाद बस से उतर गए।

इस वजह से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, मशोबरा के मुलकोटी गांव की यह घटना है। एचआरटीसी की बस शिमला आ रही थी। इस दौरान एक अन्य बस को पास देने की कोशिश में बस का टायर गड्ढे में फंस गया। दरअसल, हुआ यूं कि सूरज की रोशनी के चलते चालक साफ कुछ देख नहीं सका और बस आधी लटक गई।