हिमाचल में कोरोना के खतरे को लेकर अलर्ट सरकार, स्‍कूल-कॉलेज 31 दिसंबर तक बंद, 4 जिलों में रात 8 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए 31 दिसंबर तक राज्य के सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया गया है। हालांकि, इससे पहले ही कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण 11 नवंबर से 25 तक स्‍कूलों व कॉलेज में छुट्टियां कर दी गई थीं। अब सरकार ने दिसंबर अंत तक शैक्षणिक संस्‍थान बंद रखने का फैसला लिया है। इसके अलावा चार जिलों शिमला, कांगड़ा, मंडी व कुल्लू में 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। हिमाचल सरकार ने इसके साथ ही शिमला, मंडी, कांगड़ा और कुल्लू में रात 8 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का भी ऐलान किया है। सरकारी कार्यालयों में आधे स्टाफ के साथ काम होगा और किसी भी तरह की रैलियों पर रोक रहेगी।

आज सुबह साढ़े 10 बजे मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्‍यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग शुरू हुई। बैठक में 13 एजेंडा शामिल किए गए। बैठक में सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों, स्कूल व कॉलेजों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया है।

मंत्रिमंडल के अन्य महत्वपूर्ण निर्णय

- स्कूलों में 1 जनवरी से 12 फरवरी तक विंटर वैकेशन रहेगा, जिस दौरान ऑनलाइन स्टडी जारी रहेगी।
- 26 नवम्बर से स्कूलों में फिर ऑनलाइन स्टडी शुरू होगी। दसवीं व बाहरवीं की परीक्षाएं पहले की तरह मार्च 2021 में होंगी।
- पालमपुर, सोलन व मंडी नगर निगम चुनाव धर्मशाला नगर निगम के साथ होंगे।
- सोशल गैदरिंग में खुले स्थान पर 200 लोग शामिल हो सकेंगे।

- सरकारी कार्यालयों में अब आधे ही कर्मचारी बुलाए जाएंगे। क्लास थ्री और क्लास फॉर कर्मचारी 50% पहले दिन और पचास फीसदी अगले दिन बुलाए जाएंगे। रोस्टर कार्यालय प्रभारी तय करेंगे कि किन कर्मचारियों किस दिन बुलाना है।
- बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि प्रदेश में अब 15 दिसंबर तक 50% कैपिसिटी के साथ ही बसों का संचालन होगा।
- पब्लिक प्लेस पर बिना मास्क घूमने वाले लोगों का अब एक हजार रुपए का चालान होगा।