Himachal Pradesh News: कुल्लू में दर्दनाक सड़क हादसा, चलती बस का खुला दरवाजा, दो युवतियां गिरी; एक की मौत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसा चलती बस का दरवाजा अचानक खुल जाने से हुआ। दरवाजा खुलने से दो लड़कियां सड़क पर गिर गई। जिसमें एक युवती की मौत हो गई है। दूसरी युवती गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

DSP आनी रविन्द्र नेगी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि निरमंड खंड के अन्तर्गत ठारला से रामपुर रुट पर रोडवेज बस चलती है। मंगलवार सुबह बस में दवाह से दो युवतियां बागीपुल के लिए बैठी। बस 3 किलोमीटर आगे पहुंची ही थी कि छबीर कैंची के पास चलती बस का दरवाजा अचानक खुल गया और लड़कियां गिर गईं। सवारियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और घायल युवतियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां शुरुआती जांच के बाद एक युवती को चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया। मृतका की पहचान संध्या उम्र 20 साल पुत्री रोशन लाल निवासी दवाह, निरमंड के रूप में हुई है। घायल युवती दीपा पुत्री बिहारी लाल निवासी दवाह गांव है।

दोनों लड़कियां बागीपुल में सिलाई सेंटर में सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण ले रही थीं। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर बस चालक व परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रशासन ने मृतका के परिजनों को 10,000 और घायल को 2,000 की राहत प्रदान की है।