Himachal Pradesh News: करमापा बौद्ध मठ के 38 भिक्षु हुए कोरोना संक्रमित

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh News) में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 24 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब एक्टिव केस 292 व कुल संक्रमित 58 हजार 598 हो गए हैं। प्रदेश में 57 हजार 311 मरीज स्वस्थ हुए हैं। उधर, विकास खंड धर्मशाला के तहत सिद्धबाड़ी स्थित कारमापा बौद्ध मठ में अनुयायियों के कोरोना संक्रमित होने की रफ्तार बढऩे लगी है। शनिवार को जिला कांगड़ा में 24 लोग वैश्विक महामारी की चपेट में आए। संक्रमित हुए लोगों में 20 बौद्ध भिक्षु हैं। इसके अलावा धर्मशाला के शामनगर, पखलोह व बैजनाथ के लोग भी संक्रमित हुए हैं। 8 कोरोना संक्रमितों ने वैश्विक महामारी को मात दी है।

करमापा बौद्ध मठ में पिछले तीन दिन में कोरोना संक्रमण के 38 मामले सामने आ चुके हैं। प्रशासन ने मठ परिसर को 10 मार्च तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। स्वास्थ्य विभाग मठ में रहने वाले अनुयायियों व स्टाफ के सैंपल जांच के लिए ले रहा है। प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस कांगड़ा और ऊना में है। यहां, क्रमशः 90 और 48 एक्टिव मरीज है।