Himachal Pradesh News: जंगल में भेड़ चराने गए बुजुर्ग का शव संदिग्ध हालात में मिला, घरवालों को किसी पर शक नहीं

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा जिले में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब जंगल में भेड़ चराने के लिए गए व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल, घरवालों ने किसी पर भी संदेह नहीं जताया है। बावजूद इसके पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।

पुलिस को गड़ाना पंचायत प्रधान पवन कुमार ने बताया था कि अटवाली जंगल में 60 साल के धर्मचंद पुत्र जंतो राम निवासी गांव अटवाली डाकघर भराड़ी तहसील भटियात का शव पड़ा है। मृतक धर्मचंद के पुत्र देसराज ने पुलिस को बताया कि धर्मचंद हर दिन की भांति सोमवार को भेड़ बकरियों को चराने के लिए गया था। शाम करीब 4:30 बजे जब बकरियां गांव के खेतों में चरते हुए देखी गईं तो बेटे देसराज ने अपने पिता को आवाजें लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अनहोनी की आशंका से वह अपने पिता को ढूंढने के लिए जंगल की ओर चला गया। जब उसने जंगल में फेटा ढांक से नीचे नजर डाली तो वहां उसे अपने पिता को गिरा हुआ पाया। पास जाकर देखा तो उनके सिर पर चोट लगाने का निशान पाया और पिता की मृत्यु भी हो चुकी थी। इस बारे में उसने अपने परिवार के अन्य सदस्यों को सूचित किया। साथ ही पंचायत प्रधान को भी इस बारे सूचित किया गया। जिन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी।