दिल्ली : बाइक सवार की मौत का कारण बना तेज रफ्तार ट्रक, चालक को किया गया पुलिस के हवाले

जाफरपुर इलाके में एक जानलेवा हादसा हुआ जिसमें तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार की मौत का कारण बना। घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। लेकिन वहां अपने दोस्त का इंतजार कर रहे फायरकर्मी ने अपनी कार से ट्रक का पीछा किया और करीब ढाई किलोमीटर तक पीछा करने के बाद चालक को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया।

उजवा गांव निवासी अरुण कुमार (26) दिल्ली फायर सर्विस में काम करता है। शनिवार सुबह वह बाक्करगढ़ मोड़ पर अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान बाक्करगढ़ की ओर से रेत लदा हुआ एक ट्रक तेज रफ्तार से नजफगढ की ओर जा रहा था। बाक्करगढ़ मोड़ के पास ट्रक ने एक बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक समेत भागने लगा। घटना को देखते ही अरुण ने अपनी कार से ट्रक का पीछा किया और मुण्ढेला मोड़ के पास ट्रक को रोक लिया। अरुण ने चालक को पकड़कर हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर लिया और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया।

मृतक के पास से मिले कागजात के जरिए उसकी पहचान प्रह्लादपुर सोनीपत हरियाणा निवासी पवन (23) के रूप में हुई। पुलिस ने ट्रक चालक गांव बेदपुरा इटावा यूपी निवासी जय कुमार के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।