कोरोना के आंकड़ों ने बढ़ाई अमेरिका की चिंता, सामने आए एक दिन में 60 हजार से ज्यादा मामले

दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के कहर का सामना अमेरिका को करना पड़ा हैं। हांलाकि तेजी से वैक्सीनेशन कर एक समय कोरोना पर लगाम लगाने में अमेरिका कामयाब हुआ था। लेकिन अब फिर कोरोना के आंकड़े अमेरिका की चिंता को बढ़ाने लगे हैं। एक दिन में 60 हजार नए मामले आने से हड़कंप मच गया है। अमेरिका के हाई रिस्क वाले इलाकों में वैक्सीनेट हो चुके लोगों को फिर से मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है। एक दिन में इतनी ज्यादा संख्या आने से विशेषज्ञ और डॉक्टर भी हैरान हैं। वहीं राष्ट्रपति बाइडेन भी कोरोना केस बढ़ने को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका टीकाकरण अभियान को और बेहतर करने पर जोर देगा।

अमेरिका में कोरोना फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कोरोना का डेल्टा वैरिएंट लोगों को तेजी से अपना शिकार बना रहा है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन डायरेक्टर रोशेल वेलेंस्की ने इस दौरान यह बताया कि वैक्सीन असरदार है, लेकिन कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में खुद को और सोसाइटी के बचाव के लिए मास्क पहनना जरूरी है। सीडीसी ने कहा कि ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों में टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को भी मास्क पहनना होगा।

सीडीसी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का प्रभाव दक्षिण अमेरिका में ज्यादा है। यहां पर रोजना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित लोग पाए जा रहे हैं। कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की अब तक करीब 85 देशों में पहचान की जा चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे अब तक का सबसे ज्यादा संक्रामक वैरिएंट बताया है, जो वैक्सीनेट हो चुके लोगों को भी बड़ी तेजी से अपना शिकार बना रहा है।