संसद में हेमा मालिनी ने कहा - हमें बंदरों को भी हिफाजत से रखना चाहिए, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

मथुरा में बंदरों की वजह से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने संसद में केंद्र सरकार से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने का आग्रह किया और वन विभाग से वहां एक जंगल सफारी बनाने की गुजारिश की। हेमा ने संसद में कहा कि पहले वहां जंगल हुआ करते थे अब पेड़ भी गिने-चुने हैं। इस वजह से भूखे बंदर लोगों के घरों में खाने की तलाश में घुस रहे हैं। बंदरों के आतंक की वजह से आम लोग बहुत परेशान है।

हेमा मालिनी का कहना है कि जैसे हमें धरती पर रहने का हक़ है उसी तरह जानवरों को भी रहने का अधिकार है। हमें बंदरों को भी हिफाजत से रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मथुरा में बंदरों के लिए 'मंकी सफारी' बनाई जाए जहां उनके खाने का पूरा इंतजाम किया जाए ताकि उनको प्राकृतिक फल मिल सके। हेमा मालिनी ने कहा कि बंदर समोसा खाना और फ्रूटी पीना सीख गए हैं, उन्हें अब फल पसंद नहीं आ रहे हैं, जो अच्छी बात नहीं है।

हेमा मालिनी के इस बयान के बाद ट्विटर पर लोग जमकर मजाक बना रहे है। लोगों का कहना है कि प्रदूषण, भ्रष्टाचार, गरीबी और कई अन्य समस्याएं हैं, लेकिन हेमा को तो बंदरों की पड़ी है। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म शोले के नाम पर भी हेमा का मजाक बनाया। कुछ लोगों ने हेमा के नाम पर कई मीम्स भी शेयर किए।

एक यूजर ने कहा, 'मुझे लग रहा था कि बंदरों की बात करते हुए ये प्रदूषण, भ्रष्टाचार और हमारी अर्थ व्यवस्था के बारे में भी कुछ बोलेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे लगता है कि इन्होने अपना बसंती की चीजों को नजरअंदाज करने वाली आदत को थोड़ा ज्यादा गंभीरता से ले लिया है।'

वहीं एक यूजर ने लिखा, 'ये हमेशा मीम मटेरियल रहेंगी।'

वही एक और यूजर का कहना है कि 'मंकी सफारी' में बंदरो कल लिए साफ पानी के लिए Kent RO भी लगा देना।