मौसम विभाग की चेतावनी के बाद रविवार को दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में भीषण आंधी-तूफान का कहर बरपा। आंधी के कारण हुए हादसों में 26 लोगों की मौत हो गई। जबकि 50 से अधिक घायल हो गए। मरने वालों में 2 दिल्ली के, 15 उत्तरप्रदेश, 8 पश्चिम बंगाल और 1 हरियाणा से हैं। करोड़ों रुपये की संपत्ति का भी नुकसान होने की आशंका है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 12 लोग मारे गए जबकि कई लोग घायल हो गए। पेड़ गिरने की वजह से कासगंज में 4, बुलंदाशहर,गाजियाबाद में 4, अलीगढ़, वृंदावन, संभल में 2 और कन्नौज में 1 की मौत हुई और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं।
109 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं
- मौसम विभाग के मुताबिक करीब 109 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली। इसकी वजह से अकेले दिल्ली में करीब 200 पेड़ों और 40 बिजली के खंभे गिर गए। इससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई।
मेट्रो और हवाई सेवाओं पर असर- आंधी के कारण दिल्ली की लाइफलाइन मेट्रो ट्रेन की कई सेवाएं प्रभावित हुईं। ब्लू लाइन और वाइलेट लाइन पर पेड़ गिरने से यातायात दो घंटे प्रभावित रहा। वहीं 40 से अधिक उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। जबकि 24 उड़ानों में देरी हुई। देर शाम कनॉट प्लेस समेत राजधानी के कई इलाकों में जाम लग गया।
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन बंद- मेट्रो में आई दिक्कत का सबसे ज्यादा असर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर दिखाई दिया। ब्लू लाइन इंद्रप्रस्थ से करोल बाग के बीच प्रभावित थी। इसके चलते राजीव चौक पर भीड़ बढ़ती चली गई। शाम को मेट्रो स्टेशन पर भीड़ बढ़कर एक लाख से ज्यादा हो गई। इसके बाद सुरक्षा के चलते राजीव चौक स्टेशन पर प्रवेश बंद कर दिया गया।
ट्रेनों पर भी मार- कई स्थानों पर ओएचई टूटने की वजह से कई रूटों पर ट्रेंने भी प्रभावित हुई हैं। पलवल में रेलवे का ओएचई टूटने से मथुरा रूट पर रेल यातायात दो घंटे बाधित रहा। मुरादाबाद मंडल में रेलवे ने आंधी के कारण विद्युत आपूर्ति बंद कर दी है। इसके चलते ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है। कई ट्रेनें इधर-उधर रास्ते में खड़ी हो गई हैं। इनमें कुछ मालगाड़ी और यात्री ट्रेनें शामिल हैं।
26 लोगों की मौत - आंधी की वजह से दिल्ली में दो, पश्चिम बंगाल में आठ, हरियाणा के पलवल में एक, उत्तरप्रदेश के मथुरा, शामली, अलीगढ़ में एक-एक, बुलंदशहर में दो, संभल दो और नोएडा में एक, गाजियाबाद में एक और कासगंज में पांच लोगों की मौत हो गई
आज कम रहेगा तापमान- मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी में आज तापमान से थोड़ी राहत रहेगी। रविवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री रहा था, जबकि न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस था। आज तापमान के थोड़ा कम होने की उम्मीद है। आज अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 23 डिग्री के बीच रहेगा।
सतर्क रहें- मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में फिर से तेज आंधी चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, फैजाबाद, सुल्तानपुर, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, मऊ, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, संत रविदासनगर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर व सोनभद्र जिलों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।
हरियाणा भी प्रभावित - आंधी और बारिश के कारण फरीदाबाद में 12 से अधिक पेड़ और कई जगह दीवार गिर गई, जिससे 10 लोग घायल हो गए। गुरुग्राम में के पटेल नगर में पेड़ गिरने से दो कार चापेट में आ गई। गुरुग्राम में तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
बाल-बाल बचीं हेमामालिनी- मथुरा में सांसद हेमामालिनी के काफिले से चंद कदम पहले सड़क पर बड़ा पेड़ गिर गया। वह नौहझील में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रही थीं। मौके पर से पुलिस ने पेड़ हटाकर सांसद का काफिला निकलवाया।