मुंबई में लगातार हो रही बारिश से हाहाकर मचा हुआ है। मौसम विभाग की ओर से शनिवार रात ही भारी बारिश के संकेत दे दिए गए थे। रविवार तड़के से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मुम्बई का किंग सर्कल औऱ गांधी मार्किट इलाके में दो से तीन फीट पानी भरा है। अंधेरी और मलाड सबवे में पानी भरने से यातायात रोक दिया गया है। ठाणे के नागपाडा में भारी बारिश से पानी जमा हो गया है। कल्याण रेलवे स्टेशन पर ट्रैक तक पानी में डूब गया है। वहीं, सांताक्रूज और नागपाड़ा में जलजमाव से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ठाणे, पालघर, रायगड़, रत्नगिरि और सिंधुदुर्ग इलाकों में बारिश भारी बारिश हुई है। इसके अलावा तेज हवाएं भी आफत बनी हुई हैं। वडाला और कुर्ला के बीच चलने वाली हार्बर लाइन पर सीएसटी लोकल सेवा जलभराव के कार बंद कर दी गई है। अंबरनाथ-बदलापुर में जलभराव के कारण लोकल की सेंट्रल लाइन पर असर पड़ा है, कल्याण से करजत केस बीच सेवा बंद है। सड़क पर खड़ी गाड़ियों में पानी भर गया, यहां तक कि बस तक पानी में डूब गई। कांदिवली का सहयाद्री नगर शनिवार को सुबह से हो रही बारिश के कारण टापू बन गया। लोग घुटनों तक पानी के बीच रहने को मजबूर हो गए। रोड पर पार्क की गई गाड़ियां भी पानी में डूबी हुई नजर आईं।
शनिवार को साल की सबसे ऊंची हाईटाइड दर्ज की गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए जरूरी काम के बिना घरों से ना निकलने की सलाह दी है। इसके अलावा रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने की वजह से 6 ट्रेनें कैंसल कर दी गई हैं। कई का रूट बदला गया है।
बता दें कि भारी बारिश को देखते हुई कई इलाकों में रेड अलर्ट किया गया है। शनिवार को नवी मुंबई स्थित पांडवकडा फॉल में चार छात्राएं डूब गई थीं। वे पिकनिक के लिए सुबह यहां पहुंची थीं। इस दौरान अचानक तेजी से आए पानी में चारों छात्राएं बह गईं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। फिलहाल एक एक छात्रा का शव बरामद होने का जानकारी है।