राजस्थान : पाबंदियों की गाइडलाइन के सवाल पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, नहीं होगी वैक्सीन नहीं लगवाने वालों पर सख्ती

राजस्थान में 1 फरवरी से कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाने वालों पर सरकार ने सख्ती की बात कही थी लेकिन इसके लिए कोई गाइडलाइन जारी नहीं की हैं। वहीँ इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा ने हाथ पीछे खींचते हुए मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब नई पाबंदी की आवश्यकता नहीं हैं। वैक्सीन नहीं लगाने वालों पर गहलोत सरकार फिलहाल सख्ती नहीं करेगी। बिना वैक्सीन वालों की सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में एंट्री रोकने के लिए अलग से गाइडलाइन जारी नहीं होगी। हांलाकि स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ​कि सचिवालय सहित सरकार के प्रमुख दफ्तरों में बिना वैक्सीन की दो डोज लगाए हुए एंट्री ही नहीं है। सरकारी दफ्तरों में एंट्री के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी जरूरी है, एंट्री गेट पर वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाना होगा।

स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि सीएम ने सबसे वैक्सीन लगाने की अपील की थी, उसका असर हुआ है। पहली डोज 96 फीसदी लोगों का लग चुकी है। 80 फीसदी से ज्यादा लोगों को सेकेंड डोज लग चुके हैं। 14 जिले शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कर चुके हैं। जो रह गए हैं, उन्हें भी जल्द कवर कर लेंगे। राजस्थान सेफ है। संतोषजनक ढंग से वैक्सीनेशन हो गया है। अब तो बूस्टर डोज भी लगाने शुरू कर दिए हैं। अभी हालात ठीक है। यही वजह है कि अब नई गाइडलाइन की आवश्यकता नहीं है। 2 माह में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हुआ है। आगे और सुधार होगा।

कोरोना पाबंदियों में छूट की गाइडलाइन के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हाल ही वीकेंड कर्फ्यू हटाया है और भी कई रियायतें दी है। केस कम हो रहे हैं, वैसे ही पाबंदियों में छूट मिल रही है। जैसे-जैसे केस कम हो रहे हैं, रिकवरी हो रही है इसलिए नई गाइडलाइन की जरूरत नहीं है। पांच सात दिन बाद हालात और सुधर जाएंगे।