कोरोना वायरस : अधिकारी ऐसी इमारतें तलाशने में जुटे जहां 1 लाख लोगों को कर सकें आइसोलेट

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच पहले राजस्‍थान को लॉकडाउन किया गया। इसके साथ ही स्वास्‍थ्य विभाग किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए पहले से तैयारी में जुट गया है। स्वास्‍थ्य विभाग ने अपने अधिकारियों को हर जिले में ऐसी इमारतें तलाशने के आदेश दिए हैं जहां पर आपात स्थिति में एक लाख लोगों को आइसोलेट किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जयपुर में अब तक 694 नमूने जांच के लिए आए हैं। इनमें 634 नेगेटिव, 25 पॉजिटिव और 35 अंडर प्रोसेस हैं। वहीं, जोधपुर में आये 44 सैंपल में से 43 नेगेटिव और एक अंडर प्रोसेस है। जोधपुर एम्स में आए आठ सैंपल में 5 नेगेटिव और 3 जांच प्रक्रिया में हैं। झालावाड़ में आए सभी 19 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। उदयपुर में 27 संदिग्‍धों में से 26 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एक का रिपोर्ट आना बाकी है, जबकि बीकानेर में जांच के लिए आए 14 सेम्पल में से सभी नेगेटिव पाए गए हैं।

इसके अलावा प्रदेश में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस भीलवाड़ा में पाए गए हैं। वहां कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के बचाने के लिए कर्फ्यू लगा हुआ है। बता दे, प्रदेश में 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया गया है। अब केवल अत्यावश्यक सेवाएं ही चालू रहेंगी। सभी सरकारी और निजी दफ्तर समेत सार्वजनिक परिवहन के साधनों को बंद कर दिया गया है।