पानीपत में दो मंजिला कारपेट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चपेट में आए आसपास के करीब 50 मकान

हरियाणा के पानीपत स्थित एक कारपेट फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 12 गाडियां पहुँच गई। फैक्ट्री के बाद आग ने आसपास के करीब 50 मकानों को भी चपेट में ले लिया। सभी मकानों में दरारें आ गईं। पुलिस ने सभी मकानों को खाली करा दिया है। 9:30 बजे तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रहा।

पानीपत निवासी राजेश गुप्ता और उनके भाई राजीव गुप्ता की जाटल रोड स्थित मुखिजा कॉलोनी के पास यूनाइटे ओवरसीज के नाम से कारपेट की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में कारपेट बनाने के बाद देश-विदेश में एक्सपोर्ट किया जाता है। फैक्ट्री के गार्ड जसविंद्र ने शुक्रवार अल सुबह 4:30 बजे फैक्ट्री की ग्राउंड फ्लोर से धुंआ उठता देखा। करीब से देखने पर गार्ड को आग लगी दिखी। गार्ड ने पहले खुद ही आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बेकाबू हो गई। इसके बाद गार्ड ने मालिक और फिर फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी।

फायर अधिकारी रामेश्वर सिंह ने बताया कि सूचना के 10 मिनट बाद भी फायर की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। तभी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कारपेट का कपड़ा ज्वलनशील होने के कारण आग फैलती जा रही है।

फायर अफसर रामेश्वर सिंह ने बताया कि सुबह 4:30 बजे से 12 गाड़ी करीब 35 चक्कर लगा चुकी हैं। 7 गाड़ी पानीपत, 2 करनाल, 1 घरौंडा, 1 समालखा और एक गाड़ी NFL से मंगाई गई है। 9:30 बजे तक भी आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर मौजूद है।