स्कूल खोलने पर सरकार का स्पष्टीकरण, बच्चों के लिए नहीं, सिर्फ स्टाफ के लिए खुलेंगे

हरियाणा शिक्षा विभाग 27 जुलाई से स्कूल खोलने की बात कही तो अभिभावकों की नींद उड़ गई। हालांकि सरकार ने अब स्पष्ट कर दिया है कि स्कूल तो खुलेंगे, लेकिन सिर्फ स्टाफ के लिए। छात्रों के लिए स्कूल खोलने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। बता दें कि कोरोना के इस दौर में कदम-कदम पर चुनौती है। जहां कोरोना पर काबू पाने का चैलेंज है तो वहीं जिंदगी की गाड़ी फिर से पटरी पर लाने की चुनौती। इन सबके बीच हर मां-बाप को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है। सवाल है कि आखिर कोरोना के इस दौर में स्कूल-कॉलेज कब खुलेंगे। फिलहाल हरियाणा सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि स्कूल खोलने का अभी कोई इरादा नहीं है।

26 जुलाई तक गर्मियों की छुट्टियां हैं। सरकार ने 27 जुलाई को स्कूल खोलने की बात कही तो अभिभावक इस बात से परेशान दिखे कि क्या कोरोना के खतरे के बीच ये जोखिम भरा कदम ठीक है। हालांकि हरियाणा सरकार ने अब स्पष्ट कर दिया है कि स्कूल तो खुलेंगे लेकिन छात्रों के लिए नहीं, सिर्फ स्टाफ के लिए।

वहीं, प्रदेश के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय महामारी के चलते 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में प्रशासनिक और मिनिस्ट्रियल स्टाफ को पहले की तरह ड्यूटी पर आना पड़ेगा। उच्चतर शिक्षा विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

16003 हुई कोरोना मरीजों की संख्या

वही राज्य में कोरोना मरीजों की बात करे तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 494 नए मरीज सामने आए. इसके साथ ही यहां कुल मरीजों की संख्या 16003 हो गई है. इसमें से 11691 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे चुके हैं, अब केवल 4 हजार 57 मरीज ही उपचाराधीन हैं। वहीं, आज 672 मरीज ठीक होकर घर लौटे, जिससे रिकवरी रेट में करीब 3 फीसद का इजाफा हुआ और डबलिंग 17 दिन पर पहुंच गई। हालांकि प्रदेश में कोरोना से दम तोड़ने की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। फरीदाबाद में 4 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 255 पर पहुंच गई। जबकि 59 की हालत चिंताजनक बनी हुई है, इनमें 41 मरीज ऑक्सीजन के सहारे सांसें ले रहे हैं तो 18 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं।

नए मामलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 156, गुड़गांव में 130, सोनीपत में 46, रेवाड़ी में 38, नूंह में 20, झज्जर में 16, रोहतक में 15, पानीपत में 14, सिरसा में 10, नारनौल में 9, करनाल में 8, पलवल में 7, चरखी-दादरी में 6, अंबाला, कुरक्षेत्र व कैथल में 4-4, हिसार व जींद में 3-3 तथा पंचकूला में एक संक्रमिता मिला।

वहीं फरीदाबाद में 393, गुड़गांव में 135, करनाल में 28, रेवाड़ी में 18, सोनीपत में 16, जींद में 13, झज्जर में 12, पानीपत में 10, यमुनानगर में 9, पलवल, हिसार व नारनौल में 7-7, नूंह में 5, सिरसा में 4, कुरुक्षेत्र में 3, फतेहाबाद व अंबाला में 2-2 तथा पंचकूला में 1 मरीज ठीक होकर घर लौटा।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 2 लाख 88 हजार 478 पर पहुंच गया है, जिसमें 2 लाख 67 हजार 194 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 5281 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.65% पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 73.06% है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 17 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 11 हजार 380 पर पहुंच गया है। कोरोना से 255 मौतों से मृत्युदर 1.59% पर पहुंच गई है।