हिसार / कोरोना मरीज की पहली 3 रिपोर्ट (+), फिर 2 (-), फिर छठी के बाद अब 8वीं रिपोर्ट (+)

हरियाणा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है। पहला मरीज मिलने के बाद से 65 दिन के आंकड़ा 1 हजार पहुंचा है। चिंता की बात ये है कि पहले 500 मरीज 49 दिन के अंदर आए थे। लेकिन बचे हुए 500 मरीज महज 16 दिन में आए हैं। हरियाणा में गुरुवार को कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1009 हो गई है। गुरुवार को राज्य में कोरोना के 16 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें फरीदाबाद से 9, पानीपत में 4, कुरुक्षेत्र में 2 और महेंद्रगढ़ से 1 मरीज शामिल है। वहीं 22 मरीज ठीक भी हुए हैं। झज्जर में 18, रोहतक में 3 और सोनीपत में 1 मरीज ठीक हुआ है।

शरीर एंटीबॉडी नहीं बना रहा

वहीं, हरियाणा के हिसार के गांव दड़ौली के रहने वाले एक कोरोना संक्रमित मरीज की 8वीं रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है। दरअसल, चौकाने वाली बात यह कि मरीज की चौथी और पांचवी रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन छठी के बाद अब 8वीं रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है। इतना ही नहीं युवक को कोई परेशानी नहीं है। उसे कोरोना के कोई लक्षण भी नहीं है। लेकिन उसका शरीर एंटीबॉडी नहीं बना रहा है। डॉक्टरों ने उसके एचआईवी व हेपेटाइटिस का टेस्ट भी करवाया है लेकिन उनकी रिपोर्ट भी नॉर्मल आई है।

मूलरूप से हिसार के गांव दड़ौली निवासी युवक उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी करता था। युवक बीती 23 अप्रैल को गाजियाबाद से गांव दड़ौली पहुंचा था। युवक के गांव में आने की सूचना 25 अप्रैल को जिला प्रशासन को दी गई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची थी। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसे उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। युवक की 30 अप्रैल को दूसरी व 6 मई को तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव (+) पाई गई थी। तीन रिपोर्ट पॉजिटिव (+) आने के बाद युवक की 10 मई को आई चौथी रिपोर्ट निगेटिव (-) आई थी। इसके बाद 5वीं रिपोर्ट भी निगेटिव आई। फिर उसके बाद पॉजिटिव (+) रिपोर्ट आने का सिलसिला शुरू हो गया।