सीकर : आंखें नम कर देने वाली कहानी, शादी के जोड़े में आने वाली दुल्हन की पीपीई किट में अंतिम विदाई

कोरोना अपना कहर बरपा रहा हैं और हर दिन संक्रमितों के बड़े आंकड़े के साथ मरने वालों की दर्दनाक कहानियां भी सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक आंखें नम कर देने वाली कहानी सीकर से सामने आई जहां नीमकाथाना में शादी के 17 दिन बाद दुल्हन की मौत हो गई। 26 अप्रैल को ही हसामपुर के इंजीनियर आनंद की शादी चिड़ावा की सीएस हर्षिता के साथ हुई थी। 30 अप्रैल को हर्षिता पीहर से हसामपुर लौटी। दूसरे दिन उसे तेज बुखार आया। ऑक्सीजन लेवल 88 आ गया। 5 मई को जांच में सीटी स्कोर 11 था। 6 मई को उसे नीमकाथाना के कपिल अस्पताल में भर्ती कराया।

बुधवार रात स्थिति ज्यादा बिगड़ गई, तो डॉक्टरों ने सुबह उसे रैफर कर दिया। परिजन उसे चौमूं अस्पताल लेकर जा रहे थे, रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन एंबुलेंस से पीपीई किट में शव को सीधे ही श्मशान ले गए, जहां कोरोना गाइड लाइन के तहत अंतिम संस्कार हुआ। चिंताजनक यह है कि हर्षिता के पॉजिटिव आने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने परिजनों के सैंपल तक नहीं लिए। जबकि अस्पताल में भी परिवार के लोग उसके साथ रहे।

गुरुवार को जिले में 583 नए पॉजिटिव मिले, वहीं 11 लोगों की मौत हो गई। फतेहपुर ब्लॉक में 133, खण्डेला क्षेत्र में 83, लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में 64, नीमकाथाना क्षेत्र में 80, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 58 व सीकर शहर में 71 नए कोरोना पॉजीटिव आए हैं।