IPL 2021 : पहले मैच में ही हर्षल पटेल ने बनाया इतिहास, अपने नाम किया यह कीर्तिमान

आईपीएल के 14वें सीजन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) पर जीत दर्ज की हैं। इस मैच में बेंगलुरु टीम के कई खिलाड़ियों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सबसे बेहतरीन खेल के लिए तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। इसी के साथ इस मैच में हर्षल पटेल ने इतिहास रच डाला और अपने नाम एक कीर्तिमान हासिल कर लिया।

बेंगलुरु की तरफ से मध्यम तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 27 रन देकर पांच विकेट झटके। वह ऐसे पहले गेंदबाज बने जिन्होंने आईपीएल के पहले मैच में 5 विकेट लिए। पटेल ने पारी के आखिरी और 20वें ओवर में पहली चार गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को आउट किया। अंतिम ओवर में उन्होंने सिर्फ 1 रन दिया।

शानदार गेंदबाजी करते हुए वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। इसके साथ ही वह आरसीबी के तीसरे ऐसे गेंदबाज बन गए जिसने एक इनिंग में पांच विकेट हासिल किए। हर्षल ने आखिरी ओवर में तीन विकेट हासिल किए। हालांकि, वह हैट्रिक से चूक गए। इस ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर उन्होंने दो विकेट चटकाए। पटेल ने ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलॉर्ड और मार्को जेंसन को अपना शिकार बनाया।