IPL 2020 : बिना भज्जी के खेलने की तैयारी में चेन्नई सुपर किंग्स! अभी तक नहीं पहुंचे UAE

आईपीएल के आगाज से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स लगातार चर्चा का कारण बन रही हैं। पहले टीम के दो खिलाड़ी समेत 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए। फिर सुरेश रैना द्वारा लोग छोड़कर जाना और फिर से वापस आने के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में अब 40 वर्षीय हरभजन को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि वे भी अभी तक UAE नहीं पहुंचे हैं। टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के खेलने को भी संशय बना हुआ है और टीम असमंजस में है। लगता हैं टीम उनके बिना ही खेलने का मन बना रही है।

इतना ही नहीं उन्होंने अभी तक टीम प्रबंधन को भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई की टीम ने उनके बगैर ही टूर्नामेंट खेलने का मन बना लिया है। सूत्रों के मुताबिक टीम ने अपने खिलाड़ियों को हरभजन के बगैर ही खेलने के लिए तैयार रहने को कहा है।

इस कोरोनाकाल में जहां कई खेलों के आयोजन को स्थगित करना पड़ा हैं। उसी तरह आईपीएल को भी स्थगित कर अब सितंबर में कराया जा रहा हैं। कोरोना के चलते इस बार आईपीएल भारत में ना होकर UAE में कराया जा रहा हैं जो कि 19 सितंबर से 10 नवंबर तक चलेगा। आईपीएल के मैच UAEके दुबई, अबू धाबी और शारजाह में कराए जाने हैं जिसको लेकर सभी आवश्यक अनुमतियां प्राप्त कर ली गई हैं।

इसके लिए सभी टीमें यूएई पहुंच गई हैं और कड़ी सुरक्षा के बीच अलग-अलग जगहों पर ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। हालांकि धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक ट्रेनिंग नहीं शुरू की है।टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही उसे एक के बाद एक झटके लग रहे हैं।