कानपुर : लिफ्ट मांग सराफा व्यापारी से हुई लूट, पहले से घात लगाकर बैठे थे बदमाश

बदमाश अपने काम को अंजाम देने के लिए कई तरीके आजमाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला कानपुर के हमीरपुर में जहां मुस्करा थानाक्षेत्र के शिवनी डेरा गांव के निकट बाइक सवार एक सराफा व्यापारी को रास्ते मे रोक बदमाशों ने लूट लिया। पीड़ित सराफा ने सोने चांदी के जेवरात व 37 हजार रुपये नकदी की लूट होने पर कोतवाली में तीन बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना जलालपुर गांव निवासी महेश कुमार सोनी पुत्र छुन्नालाल ने बताया कि वह फेरी लगाकर सोने चांदी के गहने बेचता है।

जिसका माल वह अपने छतरपुर में रहने वाले भाई के यहां से लेकर वापस अपने घर जलालपुर शनिवार की शाम करीब साढ़े छह बजे मुस्करा होते हुए जा रहा था। मुस्करा और बिलगांव के बीच विरमा नदी के पास सुनसान इलाके में पहुंचा तभी वहां पर खड़े पहले से एक युवक ने हाथ देकर बाइक में लिफ्ट मांगी। जिस पर उसने रोककर गाड़ी में बिठाने से मना कर दिया।

तभी उसी समय उसके दो अन्य साथी जो पहले से वहां पर छिपकर बैठे हुए थे वह निकलकर सामने आ गए व धक्का मारकर गाड़ी सहित उसे नीचे गिरा दिया। जिसके बाद तीनों ने मिलकर धमकाते हुए उसका बैग छीन लिया। जिसमें सवा किलो चांदी के जेवरात व कुछ सोने का सामान भी पड़ा हुआ था। साथ ही बैग में 37300 नगद भी पड़े हुए थे। जो बदमाशों ने लूट लिए। पीड़ित व्यापारी महेश कुमार ने बताया कि इसके बाद वह किसी तरह वहां से अपने घर पहुंचा रात में घर पर रुका, उसके बाद सुबह वापस मुस्करा आया। जिसकी तहरीर रविवार को थाना मुस्करा में दी। इस बारे में कोतवाली प्रभारी बांके बिहारी सिंह ने बताया कि जेवरात और रुपये छीनने की घटना की तहरीर मिली है। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लूट के मामले में तीन बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की हैं।