टॉयलेट पर गोलियां बरसाते नजर आए हमास आतंकी, हर टॉयलेट पर एक राउंट गोली, वीडियो वायरल

इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सात अक्टूबर का है। यही वह दिन है जब गाजा बॉर्डर के नजदीक म्यूजिक फेस्टिवल पर हमला किया गया था। इस वीडियो में हमास आतंकी टॉयलेट पर गोलियां बरसाते नजर आ रहे हैं। यह गोलियां कितनी बर्बरतापूर्ण ढंग से बरसाई जा रही हैं कि एक-एक टॉयलेट पर एक राउंड गोली चलाई जा रही है। इसके बाद आतंकी वहां से चले जाते हैं, बिना यह देखे हुए कि टॉयलेट में कोई था या नहीं या जो उसमें था वह किस हाल में है।

बिना चेक किए चल दिए

यह वीडियो इजरायल डिफेंस फोर्सेज द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि नोवा म्यूजिक फेस्टिवल के समय हमास आतंकियों ने बाथरूम पर गोलियां बरसाईं। उन्हें इस बात की बिल्कुल परवाह नहीं थी कि अंदर कौन है और उसके साथ क्या हो सकता है। उनका मकसद पर मार डालना था। बता दें कि फेस्टिवल के दौरान 260 लोग मारे जा चुके हैं। हमास के आतंकवादियों ने कुछ ही दूरी पर गोलियों की तेज आवाज के बीच स्टॉल्स पर नौ गोलियां चलाईं। हमास के आतंकवादियों द्वारा इजरायल में घुसकर नागरिकों को निशाना बनाए जाने के बाद से यहां विदेशियों सहित 1300 से अधिक लोग मारे गए थे।

अब तक इतनी मौतें

गाजा में अधिकारियों ने कहा कि जवाबी हवाई हमलों में करीब 1,900 गाजा वासी मारे गए हैं। इनमें 610 से अधिक बच्चे हैं। इजरायल ने शनिवार को कहा था कि उसने हमास के वायु सेना चीफ मुराद अबू मुराद को रात भर किए हवाई हमले में मार गिराया है। वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने आतंकवादी संगठन हमास के ऑपरेशन हेडक्वॉर्टर पर हमला किया, जहां से संगठन की हवाई गतिविधियों का प्रबंधन किया गया था। इजरायली वायु सेना ने कहा कि उसने लेबनान से इजरायल में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को मार गिराया है।