हैती में लगातार बढ़ता जा रहा मरने वालों का आंकड़ा, अब तक 1297 लोगों की गई जान

शनिवार को दक्षिणपश्चिम हैती में 7.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था जिसने भयंकर तबाही मचाई और सैकड़ों घर ढह गए जिसके कारण लोग सड़कों पर आ गए हैं। इस आपदा के चलते मरने वालों के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही हैं। हैती के नागरिक सुरक्षा सेवा प्रमुख जैरी चांडलर के मुताबिक, भूकंप से अब तक 1297 लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि कम से कम 2,800 लोग घायल हो गए हैं।

शनिवार को भूकंप आने से कई शहर पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं और भूस्खलन होने से भूकंप से बुरी तरह प्रभावित दो समुदायों के बीच बचाव अभियान प्रभावित हो रहा है। भूकंप के कारण कोरोना वायरस महामारी से पहले से बुरी तरह प्रभावित हैती के लोगों की पीड़ा और भी बढ़ गई है। भूकंप के बाद दिनभर और रात तक झटके महसूस किए जाते रहे। बेघर हो चुके लोग, वे लोग जिनके घर ढहने के कगार पर हैं उन्होंने खुले में सड़कों पर रात बिताई।

प्रधानमंत्री ने पूरे देश में एक महीने की आपात स्थिति की घोषणा की है और कहा है कि जब तक क्षति का आकलन नहीं हो जाता तब तक वह अंतरराष्ट्रीय मदद नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ शहर तो पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं।