चंडीगढ़ : शातिरों ने हैक कर ली पीजीआई डायरेक्टर की ई-मेल आईडी, पहले भी बनी थी फेसबुक की फर्जी प्रोफाइल

चंडीगढ़ में स्थित PGIMER के डायरेक्टर डॉ. जगत राम को एक बार फिर शातिरों ने निशाना बनाया हैं और उनकी ई-मेल आईडी को हैक कर स्टाफ को ‘आई नीड फेवर’ (मुझे आपकी मदद चाहिए) का मैसेज भेजा गया। मामले की शिकायत साइबर पुलिस को दी गई। सेक्टर-11 थाना पुलिस ने डॉ. जगत राम की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट (66डी) की धारा में मामला दर्ज किया है। इससे पहले भी अगस्त महीने में डॉ। जगत राम की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई गई थी। शातिर फेसबुक प्रोफाइल का इस्तेमाल कर उनके करीबियों से मदद मांग रहा था। जिसकी शिकायत साइबर पुलिस को दी गई थी जिसके बाद उनके फर्जी फेसबुक अकाउंट को हटा दिया गया था।

पीजीआई के डायरेक्टर डॉ. जगत राम ने साइबर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनसे स्टाफ कर्मियों ने बताया है कि उनके ई-मेल आईडी से एक मैसेज प्राप्त हुआ है। जिसमें ‘आई नीड फेवर’ लिखा गया है। जबकि उनके तरफ से किसी को भी मेल नहीं भेजा गया है। ऐसे में किसी उनकी ई-मेल आईडी हैक कर ली है। शिकायत मिलते ही साइबर पुलिस हरकत में आई और सेक्टर-11 थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया। वहीं, पुलिस अब ई-मेल का आईपी एड्रेस ट्रेस करने में जुटी हुई है ताकि आरोपी शातिर की पहचान हो सके।