गुजरात: कोरोना के मिले 4541 नए मरीज, मुख्‍यमंत्री रूपाणी ने की उच्‍चस्‍तरीय बैठक

गुजरात के बढ़ते कोरोना के चलते मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार को राजकोट तथा मोरबी में कोरोना की समीक्षा के लिए उच्‍चस्‍तरीय बैठक की। बैठक के दौरान मुख्‍यमंत्री ने राजकोट के नागरिकों से शहर में आंशिक लॉकडाउन की अपील की, ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके। इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री ने राज्‍य चुनाव आयोग से 18 अप्रैल को होने वाली गांधीनगर महानगर पालिका का चुनाव स्‍थगित रखने का आग्रह भी किया। मुख्‍यमंत्री प्रदेश में रेमडिसीवर इंजेक्‍शन की कमी तथा कालाबाजारी को रोकने के लिए कहा कि अब मरीजों के परिजनों को इंजेक्‍शन नहीं मिलेंगे। अस्‍पताल, डॉक्‍टर या निजी चिकित्‍सक को रेमडिसीवर इंजेक्‍शन दिये जाएंगे। रूपाणी ने कहा गैरजरूरी इंजेक्‍शन लगाने से उसका विपरीत असर पडता है। रूपाणी ने कहा कि राजकोट में साढे छह हजार बेड बढ़ाए जाएंगे। इस बीच, भाजपा सूरत में 5000 इंजेक्‍शन मुफ्त वितरण करेगी। प्रदेश के 17 शहर व सवा सौ ने गांवों ने हर शनिवार व रविवार को स्‍वैच्छिक लॉकडाउन का एलान किया है।

इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अमित चावड़ा ने भी राज्‍य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव फिलहाल स्‍थगित रखने की मांग की। राज्‍य के 17 शहर व 121 गांवों ने स्‍वैच्छिक लॉकडाउन का एलान किया है। कई शहरों में हर शनिवार व रविवार को बाजार बंद रखे जाएंगे। राजकोट, जामनगर सहित कई शहरों के पान गल्‍ला एसोसिएशन ने भी शनिवार व रविवार को दुकानें बंद रखने की घोषणा की है। अक्षरधाम गांधीनगर में को भी आगामी 30 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय किया गया। गुजरात भाजपा के अध्‍यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत सिविल हॉस्‍पिटल का दौरा करने के बाद कहा कि कोरोना तेजी से फैल रहा है।

आपको बता दे, गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,541 नए मामले सामने आए और 42 लोगों की मौत हो गई। अकेले अहमदाबाद में 1,316 केस सामने आए, जबकि मरने वालों की संख्‍या 12 है। उधर सूरत में 1,102 केस सामने आए। राज्‍य में एक्टिव केस की संख्‍या 22,692 पहुंच गई है।