गुजरात: कोरोना का भयावह रूप! महज आधे घंटे के अंदर दो भाइयों की संक्रमण से हुई मौत

देश में कोरोना से होने वाली मौतों की कुछ घटनाएं झकझोर रही है। हाल ही में गुजरात के सौराष्ट्र के गोडल में कलोला परिवार के दो बेटों की महज आधे घंटे में मौत हो गई। जिसके बाद परिवार सदमे में है। न्यूज़ 18 की खबर के अनुसार शहर के गुंडाला रोड पर डेकोरा सीटी निवासी 75 वर्षीय भगवान जी भाई कलोला की बुधवार रात 9:30 बजे कोरोना से मौत हो गई। अभी परिवार इस खबर को सुनकर सदमे में ही था कि पता चला कि भगवान जी भाई के छोटे भाई चंदूभाई कलोला का भी अस्‍पताल में रात लगभग 10 बजे इलाज के दौरान निधन हो गया।

भगवान जी भाई के बेटे सतीश भाई कलोला ने बताया कि चंदूभाई ने 2 अप्रैल को वैक्सीन डोज ली थी। इसके बाद वह 8 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हो गए थे। होम क्वारंटाइन रहने के बाद भी उनकी तबीयत में कोई सुधार न होने पर उन्हें इलाज के लिए गोंडल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, कोरोना संक्रमित होने पर भगवान जी भाई का पिछले एक हफ्ते से एक अन्य निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। भगवान जी भाई छह भाइयों के परिवार में सबसे बड़े थे और चंदूभाई सबसे छोटे थे। कलोला परिवार एक ही समय में अपने दो सदस्यों की मौत से गहरे सदमे में है।

गुजरात में पिछले 24 घंटे में 12,955 नए कोरोना मरीज मिले। वहीं, 133 कोरोना मरीजों की मौत हुई। राज्य में कोरोना से मौतों की संख्या 7,912 तक पहुंच गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 12,995 मरीज डिस्चार्ज किए गए। अब तक कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 4.77 लाख पहुंच गई। राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या वर्तमान में 1.48 लाख है। वहीं अब तक कुल 6.44 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।