गुजरात में अरविंद केजरीवाल पर फेंकी गई पानी की बोतल, गरबा कार्यक्रम में हुए थे शामिल

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने दौरे के पहले दिन यानी शनिवार को अरविंद केजरीवाल गांधीधाम और जूनागढ़ में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरे में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान एक गरबा कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस मौके पर किसी ने केजरीवाल के ऊपर बोतल फेंकी। हालांकि केजरीवाल के ऊपर बोतल फेंकने वाला शख्स कौन था, इसकी पहचान नहीं की जा सकी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राजकोट के खोडलधाम गरबा कार्यक्रम में भी शामिल हुए। उन्होंने नील सिटी क्लब के डांडिया कार्यक्रम में उन्होंने गरबा में हिस्सा भी लिया। खोडलधाम गरबा में जब अरविंद केजरीवाल उपस्थित हो रहे थे तभी उन पर किसी शख्स ने पानी की बोतल फेंकी।

गुजरात में परिवर्तन होकर रहेगा

केजरीवाल ने शनिवार को अपने दौरे में दो जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 27 साल से गुजरात की जनता के पास कोई विकल्प नहीं था, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी विकल्प है और अब गुजरात में परिवर्तन होकर रहेगा। गुजरात की जनता इनको 27 साल से बर्दाश्त कर रही है। अब इनका अहंकार तोड़ने का समय आ गया है।

केजरीवाल ने जनसभा में कहा कि पूरे गुजरात में दिल्ली की तर्ज पर 20,000 मोहल्ला क्लीनिक, राज्य के प्रत्येक गांव में सरकारी विद्यालय के निर्माण का भी वादा किया। इसके अलावा आप के राष्ट्रीय संयोजक ने सभी के लिए 'मुफ्त और असीमित' स्वास्थ्य सेवाओं का भी आश्वासन दिया।

बीजेपी-कांग्रेस पर लगाया आरोप

केजरीवाल ने सरकारी रिपोर्ट का हवाला करते हुए कहा कि गुजरात में भारी बहुमत से AAP की सरकार बनने जा रही है। इसके बाद से ये लोग (भाजपा और कांग्रेस) पागल हो गए हैं। इन्होंने चारों तरफ खूब गुंडागर्दी चालू कर दी है और लोगों को धमकाना चालू कर दिया है। इनकी गुप्त बैठकें हो रही हैं कि कुछ भी हो जाए, लेकिन AAP की सरकार नहीं आनी चाहिए। AAP की सरकार आ गई तो लूट बंद हो जाएगी और सारा पैसा स्कूल और अस्पताल बनाने में चला जाएगा।

भगवंत मान ने बीजेपी पर कसा तंज

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गुजरात के जूनागढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर तंज कसे। मान ने भाजपा के 'अच्छे दिन' नारे पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे यह नहीं पता है कि आपके अच्छे दिन आए हैं या नहीं आए हैं, लेकिन दिसंबर के बाद केजरीवाल जी वाले सच्चे दिन जरूरत आने वाले हैं।