गुजरात / स्कूटर पर 125 विदेशी शराब की बोतलों के साथ पकड़ा गया शख्स, पैंट में भी छिपा रखी थी बोतलें

गुजरात में पुलिस ने एक शख्स विदेशी शराब की 125 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है। शख्स ने 125 बोतलों को अपने स्कूटर से ले जा रहा था। शख्स की गतिविधि कुछ संदिग्ध लगी और उसे गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर पुलिस ने रोक लिया। चेकिंग में जब शराब की बोतलें निकलीं तो पुलिस हैरान रह गई। शख्स ने अपनी पैंट तक में शराब की बोतलें छिपाई थीं। आरोपी को सीमा पर गुंडी गांव चेक पोस्ट पर पकड़ा गया। मामले में बनासकांठा जिले के पाथावडा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। कथित तस्कर की पहचान साबरमती निवासी भारत जाधव (35) के रूप में हुई है। जाधव को 175 मिली की 125 शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया। इनकी कीमत 46 हजार रुपये तक बताई जा रही है। शराब का मोटा-मोटा वजन 93 लीटर आया है। इसमें बोतलों का वजन अलग से जोड़ा गया है।

शराब तस्कर ने पुलिस के सामने कबूल लिया कि बढ़ती डिमांड के चलते उसने शराब की बोतलों स्कूटर में जहां-जहां जगह मिली वहां ठूंस दिया। पुलिस ने बताया कि जाधव ने कुछ बोतलों को स्कूटर के पायदान एरिया में रखा था। कुछ बोतलों को एक बैग में भरकर कंधे में टांगा था जबकि बाकी बोतलों को ग्लवबॉक्स में रखा था।

पैंट में भी छिपाई थी बोतलें

यही नहीं जाधव ने 4 बोतलें अपनी पैंट के अंदर भी रखी थी। जाधव ने पुलिस को बताया कि शराब के कुछ बेसब्र ग्राहक हैं जो काफी समय से उससे शराब की मांग कर रहे हैं। इससे पहले वह बड़े वाहनों में शराब की स्मग्लिंग करता था। इस बार उसने स्कूटर पर शराब ले जाने की सोची। उसे लगा कि पुलिस दो पहिया वाहन वालों को नहीं चेक करेगी।

इतना ही नहीं जाधव के साथ उसका एक साथी धर्मेश सिकरवर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धर्मेश भी शराब की 50 बोतलों को स्कूटर पर लेकर जा रहा था जिसकी कीमत 23 हजार रुपये तक थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ गुजरात निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।