अहमदाबाद / कोरोना से मरने वालों के हुए गहने, मोबाइल और कपड़े चोरी, अस्पताल के दो कर्मचारी गिरफ्तार

गुजरात के अहमदाबाद से एक चौकाने वाली बात सामने आई है। यहां एक अस्पताल में कोरोना की वजह से मारे गए लोगों के परिजनों ने अपने मृत रिश्तेदारों के गहने और कपड़े चोरी होने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद स्थित सिविल अस्पताल में कोरोना का इलाज करवाने के दौरान जिन लोगों की मृत्यु हो गई थी। उनमें से कुछ मरीजों के परिजनों ने दावा किया है कि उनके मृत रिश्तेदारों के गहने, मोबाइल और कपड़े अस्पताल परिसर से चोरी हो गए थे।

इस गंभीर आरोप की तत्काल जांच करवाई गई। जांच के बाद मृत मरीजों के शरीर से गहने चुराने के आरोप में सिविल अस्पताल के दो संविदा कर्मचारियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि अहमदाबाद में कोरोना बेकाबू हो चुका है। यहां पर मरीजों की संख्या 1 हजार के पार हो गई है और 669 लोग दम तोड़ चुके हैं।

देश में तेजी से बढ़े संक्रमण के केस

देश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शनिवार को रिकॉर्ड 6 हजार 661 नए मामले सामने आए इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 31 हजार 420 तक पहुंच गई है वहीं, गुजरात में शनिवार को 396 नए मामले सामने आए। जिसके बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 13699 हो गई है। जबकि 27 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है। गुजरात में कोरोना से अब तक 800 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।