जापान की जुड़वां बहनों ने दर्ज कराया गिनीज बुक में सबसे बुजुर्ग होने का रिकॉर्ड

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में प्रसिद्ध जापानी जुड़वां बहनों किन नारिता और जिन केनी द्वारा निर्धारित 107 साल और 175 दिनों के सबसे बुजुर्ग होने के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अब दो बहनों की उम्र 107 वर्ष और 330 दिन का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने दुनिया के सबसे पुराने जीवित जुड़वा बच्चों के रूप में प्रमाणित किया है।

गिनीज बुक संगठन ने बताया कि जापान में राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मनाए जाने वाले वृद्ध दिवस के सम्मान में इस रिकॉर्ड की घोषणा की गई। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स लिमिटेड ने बताया कि दोनों बहनों उमेनो सुमियामा और कौमे कोडमा का जन्म 5 नवंबर, 1913 को पश्चिमी जापान के शोदोशिमा द्वीप पर हुआ था। वे अपने 11 भाई-बहनों में तीसरे और चौथे नंबर पर थे।