नागौर : कोरोना के कहर में भी लोग बेपरवाह, 21 दिन में 56.79 लाख का जुर्माना हुआ इकठ्ठा

जिले में कोरोना का कहर जारी हैं हांलाकि संक्रमण में कमी आई हैं। आंकड़ों में आई कमी की वजह से लोग बेपरवाह होते नजर आ रहे हैं जिसकी बदौलत मई के 21 दिन में ही 56.79 लाख की जुर्माना राशि इकठ्ठा हो गई। अप्रैल महीने में यह जुर्माना 39 लाख से ज्यादा का था। लेकिन मई में तो यह काफी आगे जाने वाला हैं। लॉकडाउन के बावजूद लोग बाजारों में बेवजह घूमते हुए दिखाई देते हैं। पुलिस-प्रशासन ने मई माह के 21 दिनों में 48086 कार्रवाई कर लॉकडाउन गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों से 56 लाख 79 हजार 300 रुपये का जुर्माना वसूला है। अप्रेल माह में 25068 लोगों के चालान कर 39 लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला था।

मई माह में लॉकडाउन के दौरान अब तक 21 दिनों में प्रशासन की ओर से कोरोना गाइड लाइन उल्लंघन पर की गई कार्रवाई में बिना मास्क घूम रहे 1554 चालान काटकर 7 लाख 27 हजार रुपये, सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने पर 39276 लोगो का चालन काटकर 39 लाख 68 हजार 800 रुपए, 22 विवाह समारोह स्थल पर कार्रवाई कर 1 लाख 79 हजार 500 रूपये, गैर अनुमत दुकानें खोलने पर 493 दुकानों को सीज करने की कार्रवाई और पुलिस विभाग द्वारा 2383 लोगों पर एमवी एक्ट में कार्रवाई कर 2 लाख 90 हजार 500 का जुर्माना वसूला गया है।