बजट से पहले मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर, जनवरी में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा GST कलेक्शन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए आम बजट आज पेश करने जा रही है। वहीं, बजट से ठीक पहले मोदी सरकार के लिए एक अच्छी खबर आ गई है। जनवरी में सरकार को GST से अब तक की सबसे ज्यादा करीब 1.2 लाख करोड़ रुपए की कमाई हुई है। यह दिसंबर की 1.15 लाख करोड़ रुपए की रिकॉर्ड कमाई से भी ज्यादा है। जबकि, पिछले साल के मुकाबले यह 8% ज्यादा है।

वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 31 जनवरी शाम 6 बजे तक 1 लाख 19 हजार 847 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ है। इसमें 21 हजार 923 करोड़ रुपये सीजीएसटी (CGST) है और 29 हजार 14 करोड़ रुपये स्टेट GST। वहीं 60 हजार 288 करोड़ रुपये IGST (इंपोर्ट GST) है, जिसमें 27 हजार 424 करोड़ रुपए की वसूली आयातित वस्तुओं से हुई। सेस से 8 हजार 622 करोड़ रुपए की वसूली हुई, जिसमें आयातित वस्तुओं से हासिल 883 करोड़ रुपए की सेस वसूली भी शामिल है।

बता दे, जनवरी महीने में 31 जनवरी 2021 तक कुल 90 लाख GSTR-3B रिटर्न दाखिल किए गए। सरकार ने रेगुलर सेटलमेंट के रूप में IGST से CGST में 24 हजार 531 करोड़ रुपए का और SGST में 19 हजार 371 करोड़ रुपए का सेटलमेंट किया है। रेगुलर सेटलमेंट के बाद जनवरी 2021 में केंद्र सरकार को CGST से कुल 46 हजार 454 करोड़ रुपए और सभी राज्यों को SGST से कुल 48 हजार 385 करोड़ रुपए की कमाई हुई।