जम्मू: आधी रात को जम्मू बस अड्डे पर आतंकी हमला, जेकेपी के दो पुलिसकर्मी समेत तीन घायल

जम्मू में गुरुवार को एक बस स्टैंड पर संदिग्ध आतंकियों के एक ग्रेनेड हमले में जेकेपी के दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी पहचान एसपीओ अजय और पीएसओ इशरार शाह के तौर पर हुई है। इस हमले में एक नागरिक भी जख्मी हुआ है। पुलिस पार्टी पर हुए हमले में घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद बस अड्डे पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सीज कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक इस वारदात को दो-तीन आतंकियों ने अंजाम दिया है। बस अड्डे से फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। आतंकी वारदात के बाद फरार होने में कामयाब हो गए हैं।

पेड़ से आतंकियों का निशाना चूका

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुपर स्पैशिलिटी को जाने वाले फ्लाईओवर से ग्रेनेड पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर फेंका गया। फ्लाईओवर और पुलिसकर्मियों के बीच एक पेड़ होने की वजह से आतंकी सीधा निशान पुलिस पार्टी को नहीं बना सके। यह वजह रही कि ग्रेनेड पुलिस पार्टी से थोड़ी दूरी पर गिरा।

सुंजवां के चार महीनों बाद जम्मू में हमला

सुंजवां आर्मी कैंप पर हमले के करीब चार महीनों बाद आतंकियों ने फिर से जम्मू को निशाना बनाया है। आतंकियों ने इसके पहले भी कई बार जम्मू शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों को निशाना बना कर हमला किया है। आतंकियों ने जम्मू की प्रसिद्ध रघुनाथ मंदिर को साल 2002 में निशाना बना कर एक साल के भीतर दो बार हमला किया था। जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

कुछ दिनों पहले ही मिले थे इनपुट

सुरक्षा एजेसियों को कुछ दिनों पहले से ही जम्मू शहर में आतंकियों के मौजूद होने के इनपुट मिल रहे थे। जम्मू के आसपास के इलाकों में बने सेना और पुलिस के कैंपों की चौकसी इसी कारण से बढ़ा दी गई थी। रात को भी ड्रोन और हेलीकाप्टर की मदद से शहर में निगरानी की जा रही थी।