आम आदमी को मिलेगी बड़ी राहत, सरकार सस्ती दरों पर बेचेगी दाल

कोरोना संकट के बीच सब्जियां, दालें, खाद्य तेल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिसके चलते आम आदमी की रसोई का बजट बिगड़ गया है। दालों और सब्जियों की कीमतों में कमी लाने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। ऐसे में दालों की कीमतों में कमी लाने के लिए सरकार ओपन मार्केट सेल स्कीम में डिस्काउंट दे सकती है। CNBC-Awaaz की खबर के अनुसार प्राइज मॉनिटरिंग कमेटी ने प्रति किलो 10 से 15 रुपए छूट देने की सिफारिश की है।

यह छूट ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत दाल पर मिलेगी। Nafed ओपन मार्केट स्कीम में दाल की नीलामी करता है। इसमें प्राइस मॉनिटरिंग कमिटी ने छूट देने की सिफारिश की है। उसने दालों की कीमत कम करने के लिए सिफारिश की है। दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में दालों की कीमतों 10 से 15 रुपये प्रति किलो की छूट मिल सकती है। इसके लिए सरकार ने 20 लाख टन दाल का बफर स्टॉक बनाया है। त्योहारों के दौरान दालों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा दालों का बफर स्टॉक 20 लाख टन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। बफर स्टॉक के लिए 10 लाख टन दालों की घरेलू बाजार से खरीद की जाएगी, जबकि 10 लाख टन का आयात किया जाएगा।

वहीं, CPO की ड्यूटी में कटौती होने जा रही है। सरकार ने क्रूड पाम ऑयल पर ड्यूटी घटाई है। CPO पर ड्यूटी 37.5% से घटाकर 27.5% की गई है। बढ़ती कीमतों के कारण सरकार ने ये फैसला किया है। कुल खपत में पाम तेल का 40% योगदान होता है।