REET 2021 : सरकार ने परीक्षा के लिए की हैं युद्ध स्तर की तैयारी, जानें सभी व्यवस्था के बारे में

26 सितंबर को राजस्थान में लाखों अभ्यर्थी रीट परीक्षा देने वाले हैं जिसके लिए प्रदेशभर में 3993 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। लाखों अभ्यर्थी एक जगह से दूसरो जगह परीक्षा देने पहुंचेंगे। इस दौरान सरकार के सामने सही व्यवस्था बनाने और नकल गिरोह से बचने की चुनौती हैं। ऐसे में सरकार ने तैयारियों में जान झोक दी हैं और व्यवस्था को मुस्तैद किया हैं। आज इस कड़ी में हम आपको सरकार की अभ्यर्थियों और परीक्षा से जुड़ी व्यवस्था के बारे में बताने जा रहे हैं।

इंटरनेट बंद रखने पर चल रहा मंथन

राजस्थान में रीट के दौरान इंटरनेट बंद करने का फैसला जिला स्तर पर होगा। फिलहाल राजस्थान में उदयपुर, भीलवाड़ा और टोंक में परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद रखने का फैसला लिया जा चुका है। जबकि जयपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में जिला प्रशासन इस पर मंथन कर रहा है।

अभ्यर्थी कर सकेंगे फ्री में सफर

राजस्थान में रीट के दौरान 20 से 30 सितंबर तक अभ्यर्थी और उनके परिजन फ्री में सफर कर सकेंगे। इसके लिए सरकार द्वारा 20 हजार से ज्यादा बसों का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के प्रत्येक जिले में और अस्थाई बस स्टैंड भी बनाए जाएंगे। ताकि अभ्यर्थियों के साथ आम यात्रियों को भी परेशान ना होना पड़े।

विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं 3 दिन के लिए स्थगित

रीट के चलते उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों की परीक्षा 3 दिन के लिए स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत 25 से 27 सितंबर तक विश्वविद्यालयों में होने वाले एग्जाम स्थगित रहेंगे। शिक्षा विभाग बाद में इन परीक्षाओं की अलग से तारीख घोषित करेगा।

इंदिरा रसोई पर मिलेगा मुफ्त भोजन

राजस्थान में रीट के दौरान अभ्यर्थी और उनके परिजन प्रदेश भर की 350 से अधिक इंदिरा रसोई पर मुफ्त भोजन कर सकेंगे। इसके साथ ही दूर दराज वाले इलाकों में इंदिरा रसोई से भोजन पैकेट बनाकर नगर निकाय और जिला प्रशासन द्वारा वितरित किए जाएंगे।

जयपुर में मेट्रो और लो-फ्लोर में कर सकेंगे फ्री में सफर

जयपुर में रीट के दौरान परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए 25 से 26 सितंबर तक अभ्यर्थी जयपुर में मेट्रो और लो फ्लोर बसों में फ्री में यात्रा कर सकेगा। हालांकि इसके लिए अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा।

शुरू की गई 9 एग्जाम स्पेशल ट्रेन

राजस्थान में रीट के दौरान अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 9 एग्जाम स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसके साथ ही यात्री भार वाले रूट पर रेलगाड़ियों में 42 बोगियों को बढ़ाया गया है, जिससे कि अभ्यर्थियों के साथ आम यात्रियों को परेशान न होना पड़े।

चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिस के जवान

रीट के दौरान राजस्थान के सभी जिलों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इसके साथ ही 5000 से अधिक होमगार्ड, 500 बॉर्डर होमगार्ड के अलावा आरएसी, एमबीसी, एसडीआरएफ समेत 50 से अधिक सुरक्षा कंपनियां प्रदेश भर में मोर्चा संभालेगी।

ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

रीट के दौरान प्रदेश भर में छोटे बाजारों से लेकर मुख्य मार्ग तक ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जाएगी। इस दौरान पुलिस द्वारा शहर में वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। जिसमें उपद्रव या हंगामा करने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही उसे रीट में अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

परीक्षा केंद्र पर लगेंगे CCTV

राजस्थान में रीट के दौरान कुल 3993 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा के दौरान CCTV से वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। इसके लिए प्रदेश के अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र, जिनमें बाड़मेर, सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, नागौर, सीकर, भरतपुर, झुंझुनूं और जालोर के सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV लगाए गए हैं। जबकि जयपुर समेत प्रदेश भर में अति संवेदनशील सेंटर पर CCTV लगाए गए हैं, जिनकी शिक्षा विभाग के 100 से ज्यादा अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करेंगे।

सरकार करेगी कानूनी कारवाई

रीट के दौरान सरकारी कर्मचारी नकल करवाते पाया जाता है, तो उसे तुरंत नौकरी से निकाल दिया जाएगा। इसी तरह, कोई भी निजी संस्थान धोखाधड़ी या बेईमानी के किसी भी मामले में लिप्त पाया गया तो उसकी मान्यता तुरंत खत्म कर दी जाएगी।

समस्या आने पर करे कंट्रोल रूम में शिकायत

सुबह आठ बजे से रात्रि दस बजे तक
टेलीफोन नंबर - 0145-2630436, 2630437
मो. नं.- 7737804808, 7737896808
ई-मेल - आईडी reetbser@gmail.com