वैक्सीनेशन पर सरकार का प्लान, 100 करोड़ वैक्सीन के दिए आर्डर, अगस्त से हर दिन लगेगी 1 करोड़ डोज

केंद्र सरकार ने अगस्त से हर रोज 1 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाने का प्लान तैयार कर लिया है। इस महीने करीब 100 करोड़ वैक्सीन की डोज के ऑर्डर दिए जा चुके हैं, ताकि अगस्त से इसकी सप्लाई शुरू हो सके। नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने मंगलवार को बताया कि सरकार ने भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट को 44 करोड़ टीकों का ऑर्डर दिया है। इस वैक्सीन की सप्लाई अगस्त और दिसंबर के बीच की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार को बायोटेक-ई सितंबर से एडवांस 30 करोड़ वैक्सीन के ऑर्डर की सप्लाई शुरू कर देगी। इससे वैक्सीन का गणित 74 करोड़ तक पहुंचता है।

पॉल ने ये भी कहा कि 18-44 साल के आयुवर्ग के वैक्सीनेशन को पूरा करने के लिए वैक्सीन के प्री-ऑर्डर कंपनियों को दिए जाएंगे। प्राइवेट अस्पतालों का कोटा 25% है। ऐसे में इस ग्रुप के लिए 22 करोड़ वैक्सीन डोज का ऑर्डर दिए जाने की उम्मीद है। इससे तीन कंपनियों को दिया गया ऑर्डर करीब 100 करोड़ तक पहुंच जाएगा।

सीरम और भारत बायोटेक ने अगस्त से हर महीने 18 करोड़ वैक्सीन डोज का वादा किया है। प्राइवेट अस्पताल स्पुतनिक वी से (इम्पोर्टिड) वैक्सीन डोज खरीदना जारी रखेंगे। कुल मिलाकर अगस्त तक वैक्सीन की उपलब्धता 125 करोड़ के करीब हो जाएगी।

220 करोड़ तक पहुंचेगा आंकड़ा

SII, भारत बायोटेक और स्पुतनिक से 53.6 करोड़ वैक्सीन डोज जुलाई के अंत तक उपलब्ध हो गई जाएगी, जिनमें से ज्यादातर को लोगों को टीका लगा दिया जाएगा। इस हिसाब से करीब 4 कंपनियों के पास इस साल (जनवरी से दिसंबर) तक 180 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज होंगी। ये आंकड़ा देश में सभी 18 प्लस को वैक्सीन देने के लिए काफी है। स्पूतनिक वी का घरेलू उत्पादन अगस्त से शुरू होना है। फाइजर डोज के आयात के साथ ही अन्य जिनमें भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन और जाइडल कैडिला की वैक्सीन डोज इस नंबर को बढ़ाकर 220 करोड़ तक पहुंचा देगी। एक अधिकारी के मुताबिक साल 2022 तक हम नई वैक्सीन नीति से उस स्थिति में होंगे कि पूरी 18 प्लस आबादी को दो बार वैक्सीन लगाई जा सके।

27.76 लाख वैक्सीन की डोज लगाई गई

आपको बता दे, भारत में अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 23,90,58,360 डोज लगाई जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को पूरे देश में 27.76 लाख डोज लगाई गई। भारत में अब तक 19.21 करोड़ लोगों को पहली डोज और 4.69 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है।