कोरोना संक्रमण दर 5% से नीचे पहुंचते ही अनलॉक हुए सरकारी कार्यालय, एयरपोर्ट पर नहीं पड़ेगी RTPCR रिपोर्ट की जरूरत

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर अब कम होता जा रहा हैं और स्थिति संभलती हुई नजर आ रही हैं। कम होते हुए प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 5% से नीचे पहुंच गई। ऐसे में प्रदेश अनलॉक होने के साथ ही पाबंदियों में भी रियायत मिल रही हैं। ऐसे आज प्रदेश में राज्य सरकार ने मंत्रालय और संचालनालय को 100% कर्मचारियों की उपस्थिति में संचालित करने का आदेश जारी किया है। इधर रायपुर जिला प्रशासन ने रायपुर हवाई अड्डे पर 72 घंटे की पूर्व की RT-PCR जांच रिपोर्ट दिखाने की अनिवार्यता को खत्म करने का निर्देश दिया है।

हवाई अड्‌डे पर सभी के लिए 72 घंटे पूर्व की कोरोना जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता की वजह से लोगों को परेशानी हो रही थी। लोगों का कहना था कि वैक्सीनेशन करा चुके लोगों को इस अनिवार्यता से छूट मिलनी चाहिए। पिछले दिनों सरकार ने यह रियायत दे दी। उसके बाद रायपुर जिला प्रशासन ने वैक्सीन के दोनों डोज का प्रमाणपत्र पेश करने वालों को RTPCR रिपोर्ट दिखाने की अनिवार्यता से मुक्त कर दिया।