केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कमर कसी, हेल्पलाइन नंबर किया जारी

चीन में फैले खतरनाक कोरोना वायरस ने अब धीरे-धीरे दूसरे मुल्कों को भी अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है। भारत, थाईलैंड, अमेरिका, ताइवान, जापान, वियतनाम, सिंगापुर और यूरोप में इस वायरस ने कदम रख दिए है। ऐसे में भारत सरकार कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। इसलिए आज शनिवार को दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों और एक्सपर्ट्स के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में कोरोना वायरस के संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लिया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय पहले ही देशभर के एयरपोर्ट को एडवाइजरी जारी कर चुका है और जो भी चीन से आने वाली फ्लाइट थीं, उनमें सवार सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग पहले से ही की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेषज्ञों की टीमों का गठन किया है। यह टीमें रविवार से अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए जो इंतजाम किए गए हैं उनका आकलन करेंगे। ये टीम दिल्ली एयरपोर्ट के साथ ही कोलकाता, चेन्नई, मुम्बई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोची एयरपोर्ट पर बचाव इंतजाम को देखेगी। केंद्रीय टीमें एयरपोर्ट के अलावा राज्यों में अलग से जाएंगी और कोरोना वायरस के मरीजों के लिए अलग से इन्तजाम करने में मदद करेंगी।

केंद्र सरकार ने एनसीडीसी का कॉल सेंटर जारी किया है। कॉल सेंटर का नंबर है 011-23978046। डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि हर दिन सरकार हालात की समीक्षा कर रही है। अभी तक भारत में कोई भी मामला कोरोना वायरस का कन्फर्म नहीं हुआ है। कुछ लोगों को अलर्ट के तौर पर निगरानी में जरूर रखा गया है लेकिन किसी भी तरह के संभावित हालात से निपटने के लिए हम राज्य सरकारों के साथ तालमेल करके तैयारी कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने चीन से आने वाले यात्रियों से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी वक्त, किसी तरह इस बीमारी के लक्षण महसूस होते हैं तो तुरंत संबंधित स्वास्थ्य केंद्र में रिपोर्ट करें।