राजस्थान सरकार ने पटवारियों को दिया तोहफा, 50 फीसदी तक बढ़ाए भत्ते

प्रदेश में लम्बे समय से पटवारी आंदोलन कर रहे हैं और सरकार से अपनी मांगों को मनवाने में लगे हैं। इस बीच राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने पटवारियों को तोहफा देते हुए उनके भत्ते 50 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं। पटवारी इन मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे। भत्ते बढ़ाने समेत कई मांगों को को लेकर पटवारियों ने राजधानी जयुपर से लेकर जिला स्तर तक धरने दिए थे। अतिरिक्त चार्ज वाली पंचायतों में लंबे समय तक कार्य बहिष्कार किया। अब सरकार ने पटवारियों के लंबे आंदोलन के बाद उनकी मांगों पर ​फैसला किया है। भत्ते बढ़ने से पटवारियों की दो मांगें पूरी हो गई हैं।

पटवारियों को वेतन के अलावा मिलने वाले भत्तों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके बाद राजस्व विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। पटवारियों को मिलने वाले हार्ड ड्यूटी अलाउंस का पैसा 1500 रुपए महीने से बढ़ाकर 2250 रुपए कर दिया है। अतिरिक्त प्रभार वाले पटवारियों को मिलने वाला अतिरिक्त कार्य भत्ता 2,500 रुपए से बढ़ाकर 3,750 रुपए कर दिया है। हार्ड ड्यूटी अलाउंस में 750 रुपए और एक्सट्रा वर्क अलाउंस में 1250 रुपए की बढ़ोतरी की है।