उत्तर प्रदेश की लोकसभा की दोनों सीटों गोरखपुर और फूलपूर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली हार पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि कि हमें जनता का फैसला स्वीकार है। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार पर बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव के रिजल्ट हमारी इच्छाओं के अनुसार नहीं रहे। अतिआत्मविश्वास के चलते पार्टी को दोनों सीटों पर पराजय का सामना करना पड़ा। हम अपनी हार स्वीकार करते है। उन्होने कहा कि हम हार की समीक्षा करेंगे, साथ ही जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों को बधाई देते हैं।
आदित्यनाथ ने कहा कि देश के विकास को बाधित करने के लिए 'राजनीतिक सौदेबाजी' हुई है जिसे जनता आगे सफल नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि उप चुनाव में स्थानीय मुद्दे हावी होते हैं जबकि आम चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों पर लड़े जाएंगे।
बता दें कि उपचुनाव में गोरखपुर और फूलपुर की दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। समाजवादी पार्टी के नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने फूलपुर लोकसभा सीट पर 59,613 मतों से जीत हासिल की है। गोरखपुर से भी सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद को बड़ी जीत मिली है। गोरखपुर सीट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फूलपूर सीट उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सासंद पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी। शुरूआती राउंड की काउंटिंग में गोरखपुर में बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र दत्त शुक्ला जरूर आगे चल रहे थे लेकिन जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ती गई वह सपा के प्रवीण निषाद से पिछड़ते चले गए। वहीं फूलपुर में सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल शुरूआत से ही बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल पर हावी रहे। सीएम और डिप्टी सीएम के गढ़ में सेंध से जहां बीजेपी नेताओं के माथे पर बल पड़ते दिखाई दे रहे हैं तो दूसरी ओर सपा-बसपा कार्यकर्ताओं ने जीत की ओर बढ़ते कदमों को देखते हुए जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
इस मौके पर योगी आदित्यनाथ बीएसपी और सपा पर निशाना साधने से नहीं चूके। योगी ने कहा कि ये बीएसपी और एसपी का राजनीतिक सौदेबाजी देश के विकास को बाधित करने के लिए हुए है। इसके बारे में हम अपनी रणनीति तैयार करेंगे।