सोना और चांदी की कीमतों में नरमी, जानिए आज के ताजा रेट

सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं? तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। देशभर में इनकी कीमतों में गिरावट का रुझान बना हुआ है। 28 जुलाई 2025, सोमवार को सोने के रेट में फिर से गिरावट दर्ज की गई है। बीते शनिवार की तुलना में आज 24 कैरेट सोने की कीमत में 550 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली। आज इसका भाव 99,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जो शनिवार को 1,00,470 रुपये था। इसी तरह 22 कैरेट सोना 91,590 रुपये और 18 कैरेट सोना 74,940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध है। केवल सोना ही नहीं, चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई है। शनिवार को चांदी 1,17,900 रुपये प्रति किलो थी, जो आज घटकर 1,15,900 रुपये प्रति किलो हो गई है।

देश के प्रमुख शहरों में क्या हैं गोल्ड-सिल्वर के दाम?

सोमवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोना 99,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता देखा गया, जो शनिवार को 1,00,620 रुपये था। वहीं मुंबई और चेन्नई में यह 99,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। चांदी की बात करें तो, दिल्ली और मुंबई दोनों में यह 1,15,900 रुपये प्रति किलो पर मिल रही है, जबकि चेन्नई में इसका रेट 1,25,900 रुपये प्रति किलो है। इस तरह देशभर में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट का रुख साफ नजर आ रहा है।

MCX पर वायदा बाजार का हाल

वायदा बाजार (MCX) में सोने और चांदी की चाल थोड़ी अलग है। जहां एक ओर फिजिकल मार्केट में दाम गिर रहे हैं, वहीं फ्यूचर ट्रेडिंग में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। 5 अगस्त 2025 को समाप्त होने वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट में 165 रुपये की बढ़त देखी गई और यह अब 97,984 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। दूसरी ओर, चांदी के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट में उतार-चढ़ाव जारी है। 5 सितंबर 2025 को एक्सपायर होने वाले सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट की कीमत में 337 रुपये की तेजी दर्ज की गई है और यह 1,13,389 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया है।