गूगल भी मना रहा है गणतंत्र दिवस, डूडल में दिखती है भारत की झलक

26 जनवरी को पूरे देश में आज 70वां गणतंत्र दिवस (70th Republic Day) मनाया जा रहा है। इस बार आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह के मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा हैं। साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति को पीएम मोदी ने जी20 सम्मेलन के दौरान पिछले साल अर्जेंटिना में न्योता दिया था। गणतंत्र दिवस (Republic Day) को देखते हुए राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके, इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है। गूगल ने डूडल (Google Doodle) बनाकर भारत के 70वें गणतंत्र दिवस को सम्मान दिया है।

गणतंत्र दिवस परेड सुबह 9:50 बजे विजय चौक से शुरू होगी और राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुये किला किला मैदान की ओर जाएगी। इस परेड के मद्देनजर राजपथ से लेकर लाल किले तक के आठ किलोमीटर के परेड मार्ग पर सुख्ता के सख्त बंदोबस्त किए गए हैं। इसके लिए सामरिक रूप से महत्वपूर्ण स्थानों पर महिला कमांडो, अचूक प्रहार करने वाली चलती-फिरती टीमें, विमानविरोधी तोपें और अचूक निशानेबाज तैनात किए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित राजपथ पर देश के अलग-अलग राज्यों की झांकियां निकलेंगी। सेना के जवानों की टुकड़ियां दम-खम का प्रदर्शन करेंगी। ये इस समारोह का खास आकर्षण होता है। इस मौके पर राष्ट्रपति और राज्यों के राज्यपाल सेना की सलामी लेते हैं। देशभर के स्कूलों से आए बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं और देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन होता है।