जयपुर : रेलकर्मियों ने रेल मंत्री से की कोरोना मौत पर एक्सीडेंटल क्लेम देने की मांग

कोरोना का कहर पूरे देश में जारी हैं जो कि रेलवे कर्मचारियों को भी अपना शिकार बना रहा हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे सहित पूरे देश में करीब एक हजार से अधिक रेलकर्मी अपनी जान गवां चुके हैं। ऐसे में कोरोना से हुई मौत पर रेलकर्मियों को एक्सीडेंटल क्लेम देने की मांग की गई है। उनके परिजनों को दुर्घटना राहत राशि दी जाए, ताकि इस संकट के समय में उनके परिजनों को आर्थिक सहायता मिल सके। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेंस के महामंत्री डॉ।एम राघवैय्या ने रेलमंत्री पीयूष गोयल और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा से कोरोना से हुई मौत पर रेलकर्मियों को दुर्घटना राशि देने की मांग की है।

यूपीआरएमएस के मंडल उपाध्यक्ष प्रवीण चौहान ने बताया कि डॉ. एम राघवैय्या और यूपीआरएमएस के अध्य्क्ष विनोद मेहता ने रेलमंत्री गोयल से कहा है कि कोविड-19 की महामारी से पूरा देश विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है। रेलकर्मी महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर भी रेल संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि लोगों तक दवाइयां, ऑक्सीजन सहित अन्य खाद्यान पहुंच सके।