कोरोना वैक्सीन लगाते ही ऐसा हुआ रिएक्शन, फटने लगी लड़की की नसें, निकलने लगा खून

कोरोना टीकाकरण के बीच इससे होने वाले साइड-इफेक्ट को लेकर भी खूब बातें हो रही हैं। इससे ब्लड क्लॉट यानी खून के थक्के जम जाने के मामले तो सामने आ ही चुके हैं और अब इससे भी ज्यादा चौंकाने वाला एक साइड-इफेक्ट सामने आया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक लंदन में रहने वाली 19 साल की कॉर्टनी को वैक्सीन के बाद काफी गंभीर रिएक्शन से जूझना पड़ रहा है। वैक्सीन लगने के बाद लड़की की हालत ऐसी हो गई कि अगले एक महीने तक व्हीलचेयर से उठ नहीं पाई। कॉर्टनी को चलने में दिक्कत हो रही है। कॉर्टनी के मुताबिक वैक्सीन लेने के थोड़ी देर बाद उनके पैरों में दर्द शुरू हो गया था। इसके बाद उनके पैरों की नसें नजर आने लगी।

कॉर्टनी ने डॉक्टर्स को इस बारे में बताया तो पता चला कि उनके पैर की नसें अंदर से फट गई हैं। इसलिए चार हफ्ते तक उन्हें हॉस्पिटल में ही एडमिट रहना पड़ा।

कॉर्टनी ने इस रिएक्शन के बारे में फेसबुक पर अपना अनुभव लोगों के साथ साझा किया है। कॉर्टनी वैक्सीन के बाद होने वाले रिएक्शन के बारे में थी। उन्होंने फेसबुक पर अपनी बताया कि अगर वो वक्त पर डॉक्टर की सलाह नहीं लेती तो इसके और भयंकर परिणाम सामने आ सकते थे। उनकी स्किन के अंदर से नसें फटकर ब्लीड कर रही थी। उनका पूरा पांव नीला पड़ गया था। ऐसे में स्तिथि और गंभीर होती तो उनके शरीर के कुछ हिस्से काटने पड़ते।

कॉर्टनी की बांह और पीठ में भी ये रिएक्शन साफ दिख रहा था। इन एरिया में भी नसें फटने के कारण ब्लीडिंग होने लगी थी। कॉर्टनी ने बताया कि पिछले दो महीने से स्ट्रगल कर रही हैं। अब धीरे-धीरे वो चलना सीख रही हैं।

कोरोना वैक्सीन के बाद हुई एलर्जी के ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि इस केस के सामने आने के बावजूद डॉक्टर्स का कहना है कि लोगों को वैक्सीन से डरना नहीं चाहिए।