जयपुर: स्कूल से लौट रही छात्रा को डंपर ने कुचला, बहन और सहेली घायल

जयपुर में बीते दिन सोमवार शाम गोविंदपुरा-निवारू लिंक रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें स्कूल से घर लौट रही स्कूटी सवार 12वीं कक्षा की छात्रा नेहा शेखावत (18) की मौत हो गई। स्कूटी पर सवार उसकी छोटी बहन वंशिका (16) और सहेली सिया शर्मा (18) घायल हो गईं। दोनों को शास्त्री नगर के कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करधनी थाना सीआई हरीश सोलंकी ने बताया कि हादसा शाम करीब 4:11 बजे हुआ। नेहा स्कूटी चला रही थी और तीनों छात्राएं एक ही स्कूटी पर थीं। अचानक सामने से आ रही बाइक से बचने के प्रयास में स्कूटी अनियंत्रित हो गई और तीनों सड़क पर गिर पड़ीं। इसी दौरान पीछे से आ रहे डंपर ने नेहा को कुचल दिया।

सड़क के किनारे गिरने के कारण वंशिका और सिया को गंभीर चोटें आईं, लेकिन उनकी जान बच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। डंपर चालक हादसे के बाद फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। हादसे का पूरा वाकया पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। नेहा जयपुर के साकेत विहार, हाथोज की निवासी थी। इस दर्दनाक घटना ने नेहा के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस डंपर चालक की तलाश कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।