गिरिराज के विवादित बोल - कन्हैया-तनवीर को बताया नाग और सांप, बोले- जो भी पहले सामने आएगा कुचल दिया जाएगा

केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार और आरजेडी उम्मीदवार तनवीर हसन को नाग और सांप कहा है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि मेरे खिलाफ नाग और सांप खड़े हैं। जो भी पहले सामने आएगा, उसका फन मरोड़ दिया जाएगा। कन्हैया और तनवीर हसन को नाग और सांप बताते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे सामने नागनाथ और सांपनाथ है, जो भी पहले आएगा उसका फन कुचल दिया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'मुझसे किसी ने कहा है कि इस चुनाव में कई लोगों को अपनी औकात पता चल जाएगी।'

गिरिराज सिंह ने कहा, 'दिल्ली और पटना से पत्रकार आकर मुझसे सवाल पूछते हैं कि आपकी टक्कर किससे है। मैं कहता हूं मेरी लड़ाई खुद से है। यहां विकृत राष्ट्रवाद और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के बीच लड़ाई है।'

ध्यान रहे कि लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में बेगूसराय की 'हॉट सीट' पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो चला है। नवादा सीट पर चुनाव के लिए अड़े रहने के बाद अब गिरिराज सिंह पार्टी के फैसले के मुताबिक बेगूसराय में चुनावी घमासान के लिए तैयार हैं। उधर, गिरिराज को चुनौती देने के लिए युवा नेता कन्हैया कुमार भी लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं। वहीं आरजेडी के तनवीर हसन की मौजूदगी से इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की भी संभावना है। हालांकि इस सीट पर लोगों की दिलचस्पी गिरिराज और कन्हैया कुमार की लड़ाई में अधिक है। दरअसल, गिरिराज सिंह लंबे समय तक नवादा की अपनी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने को लेकर अड़े रहे। बाद में पार्टी आलाकमान के मंसूबे साफ होने के बाद गिरिराज अब बेगूसराय के चुनावी मैदान में पूरी तरह उतर चुके हैं।

बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।