Ghaziabad News: जिले में कोरोना ब्लास्ट, पहली बार सामने आए 500 से अधिक कोरोना मरीज, डीएम ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

गाजियाबाद जिले में गुरुवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ है। यहां, एक दिन में 500 से अधिक कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने प्राइवेट अस्‍पतालों और कोरोना से जुड़े डॉक्‍टरों के साथ शुक्रवार को इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। जिले के डीएम अजय शंकर पांडेय ने बताया कि जिले में कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। इन मरीजों के इलाज में परेशानी न हो, गंभीर मरीजों को बेड समय से उपलब्‍ध हो, इसके साथ ही कोरोना की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट आने में अधिक समय न लगे, इस संबंध में मीटिंग बुलाई गई है। आईटीएस मोहन में आयोजित होने वाली इस मीटिंग में प्राइवेट लैब का प्रबंधन, कोरोना से संबंधित अन्‍य सेवाएं दे रहे कर्मचारी और सरकारी अस्‍पतालों के डॉक्‍टर शामिल भी होंगे, जिसमें जिले में कोरोना के करीब 1000 बेड समेत कुछ और सुविधाएं बढ़ाए जाने पर फैसला लिया जाएगा।

डीएम अजय शंकर पांडेय ने बताया कि प्राइवेट और सरकारी अस्‍पतालों में बेड बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा कोरोना के सामान्‍य लक्षणों वाले मरीजों के होम क्‍वारंटीन रहने के दौरान किस तरह बेहतर देखरेख की जा सके इस पर भी चर्चा होगी। साथ ही आरटीपीसीआर जांच जल्‍द कराने के लिए प्राइवेट लैब को शामिल करने पर फैसला लिया जाएगा।

गाजियाबाद में कोविड अस्‍पताल और बेड

प्राइवेट अस्‍पताल 17

सरकारी अस्‍पताल 2

निजी अस्‍पतालों में कुल बेड 1344

आईसीयू बेड 275

वेंटीलेटर 73